कानपुर: हृदयरोग संस्थान के डाक्टरों के खिलाफ लापरवाही के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर समेत पांच डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज की गई है. डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से हड़कंप मच गया.
- कानपुर के गजेंद्र सिंह ने अपने मौसा बलवीर सिंह को इलाज के लिए 11 सितम्बर को कार्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
- बलवीर आयुष्मान कार्ड धारक मरीज थे, जिनका 12 सितम्बर को आपरेशन करके दो स्टंट डाले गए थे.
- गजेंद्र सिंह का आरोप है कार्डियोलॉजी अस्पताल का नाम सुनकर अपने मरीज को यहां लाये थे.
- डाक्टरों ने लापरवाही की हदे पार करते हुए हमारे ऑपरेशन वाले मरीज को पैदल ही इको टेस्ट कराने लैब भेज दिया.
- लैब में दो घंटे एक स्टूल पर बैठने से वहीं पर मरीज के स्टंट से ब्लड निकलने लगा इसी दौरान उनको अटैक भी पड़ गया.
- हम लोग मरीज को लेकर इमरजेंसी आए तो डॉक्टरों ने उनको 45-45 हजार के तीन इंजेक्शन एकसाथ लगा दिए.
- इस ओवरडोज से मरीज की तुरंत मौत हो गई .
हमारे मरीज के साथ सीधे-सीधे डाक्टरों ने लापरवाही की है. हमारी मांग है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करके दोषी डाक्टरों पर कार्रवाई करे.
-गजेंद्र सिंह, मृतक के परिजन