कानपुर: जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बीती 2 जुलाई को दबिश देने गए आठ पुलिसकर्मियों को कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे सहित छह लोगों को एनकाउंटर में मार गिराया था, जबकि कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पुलिस के एनकाउंटर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, जिसको लेकर सरकार ने एसआईटी और एक न्यायिक समिति का गठन किया गया है, जो एनकाउंटर की जांच कर रही है. वहीं विकास दुबे के एनकाउंटर के अलावा प्रभात उर्फ कार्तिकेय मिश्रा के एनकाउंटर पर भी सवाल उठ रहे हैं. प्रभात के परिजनों का कहना है कि वह नाबालिग था और जबरदस्ती फंसाकर उसका एनकाउंटर कर दिया गया है.
बता दें कि कानपुर कांड के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद फरीदाबाद से लाते समय 9 जुलाई की सुबह प्रभात मिश्रा का एनकाउंटर कर दिया गया था, जिसके बाद अब उसकी उम्र पर विवाद खड़ा हो गया है. पुलिस ने प्रभात की उम्र 20 साल बताई थी, जबकि उसके परिवार ने दावा किया कि प्रभात की उम्र 17 साल ही थी. इसे प्रमाणित करने के लिए परिजनों ने मार्कशीट और आधार कार्ड भी दिखाया, जिसमें प्रभात की जन्मतिथि 27 मई 2004 लिखी हुई है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: शशिकांत की पत्नी मनु पांडे पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी
प्रेस नोट में प्रभात उर्फ कार्तिकेय की उम्र 20 साल बताई गई थी. दूसरी तरफ प्रभात उर्फ कार्तिकेय की यूपी बोर्ड-2018 की हाईस्कूल परीक्षा की मार्कशीट में उसकी जन्मतिथि 27 मई 2004 दर्ज है, जिसमें उसका नाम कार्तिकेय पुत्र राजेंद्र कुमार दर्ज है. वहीं आधार कार्ड में भी उसका नाम कार्तिकेय पुत्र राजेंद्र कुमार, पता- ग्राम बिकरू, पोस्ट-कंजती, जिला-कानपुर नगर-209204 दर्ज है.