कौशांबी: कांग्रेस को मंगलवार को बड़ा झटका लगा. दरअसल पूर्व विदेश मंत्री स्व. राजा दिनेश सिंह की पुत्र राजकुमारी रत्ना सिंह को योगी आदित्यनाथ ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता दिलाई. राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार प्रतापगढ़ से कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं. 2019 में भी प्रतापगढ़ लोकसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ी थीं. वहीं मीडिया से बात करते हुए राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि उनका परिवार देश के लिए हमेशा समर्पित था. उन्होंने देश के खातिर योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा है.
कांग्रेस की दिग्गज नेता राजकुमारी रत्ना सिंह ने कांग्रेस के अपने 30 वर्ष की राजनीतिक सफर से मोह भंगकर भाजपा के दामन को थाम लिया. राजकुमारी रत्ना सिंह के पिता राजा दिनेश सिंह इंदिरा गांधी के शासन काल मे कैबिनेट मंत्री थे. उनके पिता रामपाल सिंह कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका, प्रतापगढ़ की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकुमारी ने रत्ना सिंह का कांग्रेस से भाजपा में आने पर उनका जमकर सम्मान किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर देश में कांग्रेस ने विरोध कर देश के सम्मान को ठेस पहुंचाया. कोई भी व्यक्ति जो देश प्रेम करता होगा वह कांग्रेस के साथ नहीं रहेगा. योगी आदित्यनाथ ने एकबार फिर मोदी सरकार और अपने सरकार की जमकर तारीफ करते हुए जनता के प्रति अपने एजेंडे को रखा.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर हाल में बेरोजगारी को खत्म कर रोजगार देने का प्रयास कर रही है. देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले कालाकांकर रियासत की राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि उनका परिवार देश के लिए हमेशा समर्पित था. उन्होंने देश के खातिर योगी और मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा है.