ETV Bharat / state

कानपुर: मंदिर से दानपात्र गायब, पुलिस ने चोरी की घटना से किया इनकार - कानपुरस में चोरी

कानपुर के रतनपुर कॉलोनी स्थित मंदिर के अंदर से मां काली की मूर्ति, घंटा और दानपात्र चोरी होने की बात सामने आई है. वहींं पुलिस का मानना है कि मंदिर में कोई चोरी नहीं हुई है.

money stolen from temple
मंदिर से चोरी हुआ दानपात्र
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:04 PM IST

कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी स्थित मंदिर के अंदर से मां काली की मूर्ति, घंटा और दानपात्र चोरी हो गए. स्थानिय निवासी ब्रजेश ने बताया की हमेशा की तरह शुक्रवाार को भी कुछ महिलाएं पूजा करने के लिए जब मंदिर गईं तो वहां का द्रश्य कुछ और था. महिलाओं ने देखा कि मंदिर में काली जी की मूर्ति, भैरव जी की मूर्ति, मंदिर में लगे घंटे और मंदिर का दान पात्र अपनी जगह से गायब हैं और मंदिर की दीवार भी गिरी पड़ी है.

घटना के बाद महिलाओं ने शोर मचा कर मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया और मामले की जानकारी पनकी थाने में दी गई. पनकी थाना इंचार्ज अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यहां कोई चोरी नहीं हुई है, बल्कि रात में आपस मे सांड लड़ गये थे. लड़ते-लड़ते वह मंदिर की दीवार में भिड़ गए, जिससे दीवार गिर गयी थी. चोरी होने की बात पर उन्होंने कहा की ये सब अफवाह है ऐसा कुछ नहीं है. जब तहरीर की बात पर उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. अगर ऐसी कोई चोरी होने की तहरीर आएगी तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी स्थित मंदिर के अंदर से मां काली की मूर्ति, घंटा और दानपात्र चोरी हो गए. स्थानिय निवासी ब्रजेश ने बताया की हमेशा की तरह शुक्रवाार को भी कुछ महिलाएं पूजा करने के लिए जब मंदिर गईं तो वहां का द्रश्य कुछ और था. महिलाओं ने देखा कि मंदिर में काली जी की मूर्ति, भैरव जी की मूर्ति, मंदिर में लगे घंटे और मंदिर का दान पात्र अपनी जगह से गायब हैं और मंदिर की दीवार भी गिरी पड़ी है.

घटना के बाद महिलाओं ने शोर मचा कर मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया और मामले की जानकारी पनकी थाने में दी गई. पनकी थाना इंचार्ज अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यहां कोई चोरी नहीं हुई है, बल्कि रात में आपस मे सांड लड़ गये थे. लड़ते-लड़ते वह मंदिर की दीवार में भिड़ गए, जिससे दीवार गिर गयी थी. चोरी होने की बात पर उन्होंने कहा की ये सब अफवाह है ऐसा कुछ नहीं है. जब तहरीर की बात पर उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. अगर ऐसी कोई चोरी होने की तहरीर आएगी तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.