ETV Bharat / state

कानपुर: क्वारंटाइन लोगों का हाल जानने पहुंचे DM, सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया जोर - कानपुर में लॉकडाउन

लॉकडाउन के चलते राजस्थान के भीलवाड़ा से कई ग्रामीण कानपुर जिले के पतारा गांव आए थे, जिन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. इन सभी का हाल जानने डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी पहुंचे.

क्वारंटीन सेंटरों का डीएम ने किया निरीक्षण.
क्वारंटीन सेंटरों का डीएम ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 5:27 AM IST

कानपुर: प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का जिलाधिकारी ने हाल जाना. सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने घाटमपुर स्थित पतारा गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने के लिए निर्धारित किए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए मौजूद लोगों से बातचीत की.

lockdown in kanpur
घाटमपुर में संपूर्ण लॉकडाउन.

प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर

लॉकडाउन के चलते राजस्थान के भीलवाड़ा से कई ग्रामीण पतारा गांव आए थे, जिन्हें 14 दिन के लिए प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया गया है, जिससे किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान यहां पर रुके लोगों से बात की. साथ ही उनसे यह भी पूछा कि खाना-पीना समय से मिल रहा है या नहीं. इस पर लोगों ने बताया कि खाना समय से मिल रहा है.

क्वारंटाइन लोगों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश

जिलाधिकारी ने आलाधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी लोगों को किसी भी प्रकार से समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा यदि इसके बाद भी कोई समस्या होती है तो आप सभी तत्काल उपजिलाधिकारी घाटमपुर या खुद हमें बताएं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर डीएम का जोर

जिलाधिकारी ने घाटमपुर तहसील पहुंचकर सभी समुदायों के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस काफी संकट की घड़ी में हम सभी को इस लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता पूर्वक पालन करना है. इसके लिए 7 अप्रैल से पूरे क्षेत्र को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है, जो मंगलवार से पूर्णता लागू हो जाएगा.

टोल फ्री नंबर जारी

डीएम ने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई आवश्यक वस्तुओं को लेकर समस्या आती है तो होम डिलीवरी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. इसके लिए 22 दुकानों का चयन किया गया है. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर पर ही रहें. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो टोल फ्री नंबर 18001805159 पर कॉल कर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं. जिनका निस्तारण तुरंत किया जाएगा.

कानपुर: प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का जिलाधिकारी ने हाल जाना. सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने घाटमपुर स्थित पतारा गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने के लिए निर्धारित किए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए मौजूद लोगों से बातचीत की.

lockdown in kanpur
घाटमपुर में संपूर्ण लॉकडाउन.

प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर

लॉकडाउन के चलते राजस्थान के भीलवाड़ा से कई ग्रामीण पतारा गांव आए थे, जिन्हें 14 दिन के लिए प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया गया है, जिससे किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान यहां पर रुके लोगों से बात की. साथ ही उनसे यह भी पूछा कि खाना-पीना समय से मिल रहा है या नहीं. इस पर लोगों ने बताया कि खाना समय से मिल रहा है.

क्वारंटाइन लोगों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश

जिलाधिकारी ने आलाधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी लोगों को किसी भी प्रकार से समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा यदि इसके बाद भी कोई समस्या होती है तो आप सभी तत्काल उपजिलाधिकारी घाटमपुर या खुद हमें बताएं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर डीएम का जोर

जिलाधिकारी ने घाटमपुर तहसील पहुंचकर सभी समुदायों के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस काफी संकट की घड़ी में हम सभी को इस लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता पूर्वक पालन करना है. इसके लिए 7 अप्रैल से पूरे क्षेत्र को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है, जो मंगलवार से पूर्णता लागू हो जाएगा.

टोल फ्री नंबर जारी

डीएम ने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई आवश्यक वस्तुओं को लेकर समस्या आती है तो होम डिलीवरी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. इसके लिए 22 दुकानों का चयन किया गया है. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर पर ही रहें. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो टोल फ्री नंबर 18001805159 पर कॉल कर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं. जिनका निस्तारण तुरंत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.