कानपुर : पूरे देश भर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. इसको लेकर पूरे देश भर में ज्यादातर सभी शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को 27 मार्च तक लागू करने के आदेश मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. वहीं कानपुर महानगर में भी लॉक डाउन पूरी तरीके से जारी है.
बुधवार को नवरात्र को देखते हुए 24 मार्च को जिलाधिकारी ने लॉकडाउन में लोगों को थोड़ी छूट दी है. शाम 6 बजे से 9 बजे तक नवरात्र के सामान खरीदने के लिए लोगों को छूट दी गई है.
नवरात्रि के पर्व पर जिलाधिकारी ने लोगों की दी छूट
- कानपुर महानगर में लॉक डाउन के चलते मंगलवार को सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खुले थे.
- इसके बाद पूरी तरीके से कड़ाई के साथ महानगर में लॉक डाउन जारी है, लेकिन 25 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे है.
- इसके चलते जिलाधिकारी ने लोगों को नवरात्रि का सामान खरीदने के लिए लॉकडाउन में मंगलवार की शाम को छूट दी है.
- मंगलवार शाम 6 से 9 बजे तक आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी. इसके लिए जिला अधिकारी ने आदेश दिया है.