कानपुर: दिल्ली के पीएसआरआई अस्पताल के सीईओ डॉ. दीपक शुक्ला को किडनी रैकेट में सहभागी होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम को उनके खिलाफ मानव अंगों के अवैध कारोबार को संरक्षण देने के पुख्ता सबूत मिले हैं.
- पुलिस ने 17 फरवरी को मानव अंगों के अवैध कारोबार करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया था.
- पुलिस को रैकेट का पता एक महिला संगीता और उसके पति आशीष तिवारी के जरिए लगा था.
- जिसे नौकरी के बहाने दिल्ली ले जाया गया था और उसकी किडनी निकालने की कोशिश की गई थी.
- तब महिला की शिकायत पर छह लोग गिरफ्तार किए गए थे.
- इसके बाद चार अन्य लोग को भी गिरफ्तार किया गया है.
- एक अन्य फोर्टिस अस्पताल भी पुलिस के रडार पर है.
- वहीं इस अस्पताल की कोऑर्डिनेटर सोनिका फरार हैं, जिसे पुलिस ने नामजद मुजरिम बनाया है.
- सोनिका के अलावा दस और भी नामजद मुजरिम फरार हैं.
- इसमें दिल्ली के डॉ. केतन कौशिक का नाम भी है.
- पूछताछ के दौरान शुक्ला ने मानव अंगों की खरीद-बिक्री की बात कबूली है.