कानपुर: कानपुर कमिश्नरेट के थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत डोमनपुरवा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड की टीमों के साथ मिलकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, डोमनपुरवा गांव में साजन खटीक(22) नाम का युवक जखई उर्फ दयाराम के घर में रहता था. साजन का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस पूछताछ में दयाराम की पत्नी ने बताया कि साजन का उनके घर आना जाना लगा रहता था. साजन खुजरियनपुरवा, कल्याणपुर जनपद फतेहपुर का रहने वाला था. दयाराम (जखई) की ससुराल भी फतेहपुर में है.
पुलिस के अनुसार जिस युवक का शव मिला है वह अक्सर दयाराम के घर आता जाता था. वहीं, शनिवार शाम को साजन दयाराम के घर के बाहर नशे की हालत में पड़ा हुआ था तो दयाराम और उसकी पत्नी ने युवक को घर के अंदर कर लिया. इस दौरान युवक की मृत्यु कब हुई इसकी जानकारी दयाराम और परिजनों को नहीं पता है. पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉड की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं.
इस पूरे मामले में एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि डोमनपुरवा गांव के जखई उर्फ दयाराम के घर पर एक युवक का शव मिला है. पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉड की टीम को सूचना दे दी गई थी. जोकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई हैं. हालांकि, युवक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला हैं. अन्य बिंदुओं के आधार पर जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं: प्रेमी नौकर के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की हत्या, दो दिन घर में छुपाए रखी लाश