कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र स्थित चतुरीपुरा गांव में नदी किनारे अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त में जुट गई है.
साढ़ थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव के पास स्थित पांडु नदी में बीती रविवार एक अज्ञात युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था मे उतराता हुआ दिखाई दिया. शव को देखकर लोगों का तांता लग गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया.
पुलिस का खुलासा
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि माता-पिता की डांट से क्षुब्ध होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए युवती के शव को नदी में फेंक दिया था.
परिजनों ने बताया कि बीती रविवार जब वह खेतो में काम करने के लिए गए हुए थे. तब उन्होंने अपनी बेटी को खेतों में किसी काम से बुलाया था, लेकिन उसने खेतो में आने से मना कर दिया था. जहां युवती को उस दौरान डांट दिया गया. जिसके चलते उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, पुलिस की कार्रवाही से बचने के लिए परिजनों ने मृतक बेटी के शव को गांव के पास नदी में फेंक दिया था.
इसे भी पढ़ें- शराब के लिए पत्नी से नहीं मिला पैसा, पति ने की आत्महत्या