कानपुर: जिले के पुलिस महकमे इन दिनों से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. दो दिनों पहले जहां एक थाना प्रभारी को 50000 घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मंगलवार को दो थाना प्रभारी के बीच रार छिड़ने की बात सामने आई थी. अब बुधवार सुबह चौबेपुर थाना में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब चौबेपुर थाना प्रभारी को इस बात की जानकारी हुई कि थाने में तैनात दरोगा शिववीर का शव उनके सरकारी आवास में मिला है. आनन-फानन में चौबेपुर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ड्यूटी पर नहीं पहुंचे दरोगा तो भेजी गई पुलिस फोर्स: दरअसल, थाने में जब सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की जा रही थी. ऐसे में जब दरोगा शिविर का नाम आया तो वह उपस्थित नहीं मिले. इसके बाद थाना प्रभारी संजय पांडे ने पुलिसकर्मियों से कहा कि जाकर पता करो कि दरोगा शिववीर ड्यूटी पर क्यों नहीं पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने जब मौके पर पहुंचकर दारोगा के सरकारी आवास का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक कोई भी आवाज अंदर से नहीं आई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरोगा अपने बेड पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे. इसके बाद फौरन ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सीसीटीवी चेक कर रही पुलिसः सरकारी आवास के अगल-बगल में रहने वाले लोगों ने बताया कि घर में सुबह से किसी भी तरीके की कोई हलचल नहीं हुई थी. जबकि आम दिनों में दरोगा शिववीर 10:00 बजे से पहले निकलकर थाने पर पहुंच जाते थे. लोगों का यह भी कहना था कि किसी तरीके की कोई भी विवाद की बात नहीं सुनी है. वहीं, पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखना शुरू कर दिया है. थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद मौके पर एसीपी बिल्हौर समेत कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें-एक अपराधी को लेकर दो थाना प्रभारियों में छिड़ी रार, डीसीपी ने दिए जांच के आदेश