कानपुर: एक निजी कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर साइबर ठगों ने कंपनी के ढाई करोड़ रुपए अलग-अलग राज्यों में खोले गए 13 खातों में स्थानांतरित कर दिए हैं. थाना स्वरूप नगर स्थित कंपनी गणेश इकोटेक प्राइवेट लिमिटेड के जीएम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है. अभियुक्तों ने पूछताछ में जिन बैंक अकाउंट की जानकारी दी उनको क्राइम ब्रांच ने होल्ड करा दिया है. इन खातों में 58,00,000 रुपए जमा किए गए हैं.
थाना स्वरूप नगर स्थित गणेश ईकोटेक प्राइवेट लिमिटेड का लोन खाता एचडीएफसी बैंक की मुंबई शाखा में है. कंपनी द्वारा किसी भी फर्म को पैसा ट्रांसफर करने के लिए ई-मेल किया जाता था. उस ईमेल में दिए गए खातों पर बैंक द्वारा पैसे भेज दिए जाते थे. बीती 17 अगस्त को बैंक को एक ई-मेल मिला, जिसमें 13 खातों का ब्यौरा लिखा था. बैंक द्वारा पूर्व की तरह इन खातों में 2 करोड़ 45 लाख 832 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए. 24 अगस्त को कंपनी को इसके बारे में पता चला तो कंपनी के जीएम कमल कुमार जैन ने थाना स्वरूप नगर में 25 अगस्त को मुकदमा लिखाया. उनका कहना था कि उनकी कंपनी द्वारा यह मेल नहीं दिया गया है. जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है उनसे भी कंपनी के काम का कोई लेना देना नहीं है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा. क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए पता लगाया तो यह 13 बैंक अकाउंट यूपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, मालदा दिल्ली में अलग अलग फर्मों के हैं, जिनमें यह रकम ट्रांसफर की गई है.
अब तक की जांच में सामने आया कि साइबर ठगों द्वारा कंपनी की ईमेल आईडी हैक करके यह मेल किया गया है. क्राइम ब्रांच मामले में तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर की गई 58,00,000 रकम को क्राइम ब्रांच ने होल्ड करा दिया है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान तिलक नगर दिल्ली निवासी महिला शहनाज मोहम्मद, मुंबई निवासी मोहम्मद अजमेरी और साजिद अनीशदीक अली खान के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच तीनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. इस ठगी में अभी और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है.