कानपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन होने की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है. विश्वविद्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पाठ्यक्रम को पूरा कराने का काम शुरू किया है.
बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों को 30 अप्रैल तक कोर्स पूरा कराने के लिए निर्देश दिए हैं. कुलपति नीलिमा गुप्ता ने कहा कि सभी पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष अपने कोर्स को 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करा दें.
कोर्स पूरा करने के लिए ऑनलाइन ऐप का सहारा ले सकते हैं, साथ ही जिन कोर्स में परीक्षाएं होती हैं वह ट्यूटोरियल क्विज ऐप के माध्यम से करा सकते हैं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की.
विभागाध्यक्षों के साथ कुलपति ने बैठक कर सभी कोर्स की स्थिति के बारे में पूछा. विभागाध्यक्षों ने कुलपति को बताया कि 50 से 70 फीसदी कोर्स पूरे किए जा चुके हैं.