कानपुर: प्रदेश में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. ऐसे में बीते दिनों भीषण गर्मी से परेशान हर कोई अपने-अपने अंदाज में बारिश का आनंद लेना चाहता है. कहीं लोग बारिश में घूमते हुए नजर आ रहे है, तो कोई बारिश में झूमते हुए रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है. लेकिन, शुक्रवार बारिश में नहाने का एक ऐसा वीडियो ट्रेंड हुआ, जिसे देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रूक रही. दो युवक शरीर पर साबुन लगाकर बाइक पर सवार होकर सड़क पर नहाने निकल पड़े. इसका सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर दिया. इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया. वहीं, इन दोनों बाइक सवारों को अब ट्रैफिक पुलिस ढूंढ रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़के बिना हेलमेट के बारिश में बाइक चला रहे हैं. शरीर पर साबुन का झाग है और बारिश के पानी से वो चलती बाइक पर नहा रहे हैं. लोगों के बीच यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे लाखों लोगों ने शेयर किया है. वैसे तो लोगों को ये वीडियों काफी फनी लग रहा है. लेकिन, इसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है. कोई इसे बारिश का सबसे मजेदार वीडियो बता रहा है, तो कोई इसे लापरवाही की सारी हदें पार बता रहा है.
बाइक का नंबर यूपी 78 से शुरू हो रहा है, जिससे अंदाजा लगया जा रहा है कि वायरल वीडियो कानपुर का है. लेकिन, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, गांड़ी नंबर को लेकर मामले में डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के लिए उन्होंने अधीनस्थ अफसरों को आदेश दिए गए हैं, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे. उसके आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर, फतेहपुर और रामपुर में तेज बारिश से सड़कें बन गईं तालाब, पानी में गिर गई दुल्हन