कानपुर: एक तरफ पूरे भारतवर्ष में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है, तो वहीं देशभर में बुधवार से नवरात्रि का महापर्व शुरू हो गया है. नवरात्रि की वजह से लोगों को लॉक डाउन में छूट का निर्देश भी जारी किया गया है, ताकि लोग पूजन पाठ की सामग्री को दुकानों से खरीद सकें.
शुरू हुआ नवरात्रि का महापर्व
देशभर में नवरात्रि का महापर्व शुरू हो गया है लेकिन इस बार नवरात्रि के पावन पर्व पर कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. जिन सड़कों पर हजारों की संख्या में 24 घंटे वाहन और लोग नजर आते थे, आज उन्हीं सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. बहुत कम लोग बाहर निकल रहे हैं. प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहा है कि लोग घर पर रहें लेकिन जैसे ही लोगों को हल्की फुल्की छूट मिल रही है वह सड़कों पर निकलकर नवरात्रि के पर्व की खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
कानपुर की साकेत नगर मूर्ति बाजार में भी पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है. इसी दौरान मूर्ति बाजार में लोग नवरात्रि के पर्व को देखते हुए माता की प्रतिमा को बेचने का काम कर रहे हैं. हर साल यहां पर लोगों की बहुत भीड़ होती थी, लोग मूर्तियां खरीद कर ले जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से पूरे मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदारों का कहना है कि उनकी इस बार की मेहनत पर अंधेरा नजर आ रहा है.