कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का दीक्षांत समारोह अब 24 मार्च को होगा. राजभवन की ओर से दीक्षांत की नई तिथि जारी हो गई है. दीक्षांत समारोह में पदक धारी छात्रों की फाइनल सूची जारी हो गई है. बीएड की छात्रा राधागुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले दीक्षांत 16 फरवरी को प्रस्तावित था, जिसे किन्हीं कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया था. 24 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. जल्द ही मुख्य अतिथि के नाम पर भी अंतिम मुहर लग जाएगी.
विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी करने के लिए सभी प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. पहली बार किसी विवि के अंदर हम अमृत सरोवर तैयार करा रहे हैं. उसका उद्घाटन भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. अब सभागार का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर होगा. विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया दीक्षांत समारोह का आयोजन विवि के ऑडिटोरियम में होगा, जिसका नाम बदलकर वीरांगना रानीलक्ष्मी बाई कर दिया गया है. राज्यपाल ऑडिटोरियम का उद्घाटन भी करेंगी. दीक्षा समारोह में छात्रों को डिग्री और पदक दिए जाएंगे. हालांकि दीक्षा समारोह से ठीक एक हफ्ता पहले कई कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित कराए जाएंगे, जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा पर भाषण, पारंपरिक खेलकूद, सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया उन्नाव के रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय की छात्रा राधा को 97.54 फीसदी अंक मिले हैं. कुलाधिपति स्वर्णपदक के अलावा राधा को कुलाधिपति रजत पदक (छात्रा वर्ग के लिए), बीएड मेंसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कुलाधिपति कांस्य पदक, शिक्षा संकाय मेंसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन केलिए कुलपति स्वर्ण पदक और एक प्रायोजित पदक सेसम्मानित किया जाएगा. वहीं, एमएड की छात्रा अनीता को कुलाधिपति रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा. इटावा के चौधरी चरण सिंह डिग्रीकॉलेज की छात्रा अनीता को 91.30 फीसदी अंक मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Kanpur Crime News: 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में महिला समेत 3 गिरफ्तार