कानपुर: जिले के बर्रा क्षेत्र स्थित बसंत पेट्रोल पंप के पास सड़क के नीचे से जा रही पाइप लाइन में हुए लीकेज के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. इसे ठीक कराने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने बर्रा में धरना दिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने जल निगम के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ भी किया.
कुछ दिन पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जनता को पानी न मिलने का आरोप लगाते हुए धरना दिया था. जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोजाना शहर में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि कई बार शिकायत करने बावजूद पाइप लाइन का लीकेज ठीक नहीं किया जा रहा है. इस कारण लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है और उन्हें पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस वार्ड कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस संबंध में जल निगम के अधिकारियों और कमिश्नर से भी शिकायत की जा चुकी है. इसके बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है. अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं. इस कारण सुबह 11 बजे धरने पर बैठकर अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया. कांग्रेसियों ने कहा कि अगर लीकेज नहीं ठीक किया गया तो, शुक्रवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान पार्षद पति संजीव मिश्रा, मनोज तिवारी, प्रभात मिश्रा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहें.
पहले भी कांग्रेसी कर चुके हैं प्रदर्शन
वहीं इसके पहले बढ़ी बिजली की दरों के खिलाफ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसके अलावा दिसंबर 2019 में प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.