कानपुर: महानगर के उद्यमियों के हुनर और प्रोडक्ट का डंका देश-विदेश में तो बज ही रहा है, अब उनका नाम प्रदेश में भी चमकेगा. शनिवार को शहर के 10 से अधिक उद्यमियों को सीएम योगी खुद सम्मानित करेंगे. दरअसल सीएम की ओर से विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार, एमएसएमई पुरस्कार वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 के तहत सूबे के कई उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा. खास बात यह है कि इन श्रेणियों में कानपुर के तमाम उद्यमियों ने अपनी जगह बनाई है. उद्योग विभाग के अफसरों ने इन उद्यमियों की सूची तैयार कर ली है. इसके लिए सभी उद्यमियों को सूचना भी दे दी गई है.
सीएम से मिलने को उद्यमी उत्साहित: बता दें कि शहर के जिन उद्यमियों को सम्मानित किया जाना है, वह सीएम से मिलने को लेकर बेहद उत्सुक और उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उनके लिए सीएम से मुलाकात करना और उनसे सम्मान पाना गर्व की बात है. उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के जो उद्यमी लखनऊ जाएंगे, उनके साथ उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
यह उद्यमी होंगे सम्मानित-
इकाई का नाम | उद्यमी का नाम |
एसएन लैंड डेवलपर्स कंपनी | बबली श्रीवास्तव |
आइए लेदर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड | एहतिशाम अहमद |
कैनरी एपैरल प्राइवेट लिमिटेड | सरिता दुबे |
परिहार फिजियोथेरेपी | डा.शिवदयाल सिंह, दिलीप सिंह |
कानपुर टेक्सल प्राइवेट लिमिटेड | अर्चना प्रह्लादिका |
फाइबर लिंक्स लिमिटेड | वृन्दा प्रह्लादिका |
वीके पैकवेल प्राइवेट लिमिटेड | वीकेश कुमार गुप्ता, पार्थ गुप्ता |
क्रिएटिविटी सेंटर | हिमानी शुक्ला, ममता शुक्ला |
कैब मैन्युफैक्चरर | मो.कलीम अंसारी |
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी को लेकर चिंतित है देश तो यूपी सरकार को मदरसों की चिंता: मायावती