ETV Bharat / state

कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने एनकाउंटर में घायल पुलिसकर्मियों का जाना हाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिले के रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. सीएम योगी ने डॉक्टरों को घायल पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं.

cm yogi meets injured policemen in kanpur
मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे सीएम योगी.
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:43 PM IST

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के चौबेपुर स्थित बिकरू गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने रीजेंसी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों का हाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. वहीं सीएम ने पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद देवेंद्र सिंह भोले समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

cm yogi meets injured policemen in kanpur
घायलों से मिलते सीएम.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 4 बजे रीजेंसी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी के प्रति सराहा और हौसला अफजाई की. वहीं डॉक्टरों से बात कर घायल पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस भी बंधाया. इसके बाद सीएम यहां से शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस लाइन रवाना हो गए.

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी पुलिस
चौबेपुर के बिकरू गांव में गुरुवार देर रात पुलिस 307 के एक मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. यहां विकास और उसके गुर्गों ने घरों की छत से पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. साथ ही पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए. इस घटना में बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत तीन दारोगा और चार कांस्टेबल शहीद हो गए. हमले में सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका कानपुर जिले के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

cm yogi meets injured policemen in kanpur
घायलों से मिलते सीएम.

सीएम ने दिया आश्वासन
कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने पुलिस टीम पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें: शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को 1 करोड़ की आर्थिक मदद: सीएम योगी

बता दें कि पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की सरगर्मी से तलाश कर रही है. राजधानी लखनऊ के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में स्थित विकास के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की और सघन तलाशी ली. इस दौरान पुलिस वहां से सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग वाली डीवीआर भी अपने साथ ले गई है.

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के चौबेपुर स्थित बिकरू गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने रीजेंसी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों का हाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. वहीं सीएम ने पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद देवेंद्र सिंह भोले समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

cm yogi meets injured policemen in kanpur
घायलों से मिलते सीएम.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 4 बजे रीजेंसी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी के प्रति सराहा और हौसला अफजाई की. वहीं डॉक्टरों से बात कर घायल पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस भी बंधाया. इसके बाद सीएम यहां से शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस लाइन रवाना हो गए.

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी पुलिस
चौबेपुर के बिकरू गांव में गुरुवार देर रात पुलिस 307 के एक मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. यहां विकास और उसके गुर्गों ने घरों की छत से पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. साथ ही पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए. इस घटना में बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत तीन दारोगा और चार कांस्टेबल शहीद हो गए. हमले में सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका कानपुर जिले के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

cm yogi meets injured policemen in kanpur
घायलों से मिलते सीएम.

सीएम ने दिया आश्वासन
कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने पुलिस टीम पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें: शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को 1 करोड़ की आर्थिक मदद: सीएम योगी

बता दें कि पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की सरगर्मी से तलाश कर रही है. राजधानी लखनऊ के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में स्थित विकास के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की और सघन तलाशी ली. इस दौरान पुलिस वहां से सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग वाली डीवीआर भी अपने साथ ले गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.