ETV Bharat / state

सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, पैतृक गांव के लिए पार्थिव शरीर रवाना

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:00 PM IST

कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि.
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि.

कानपुरः मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. वहीं आला अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी अपनों को श्रद्धांजलि दी.

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि.

घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है, जहां गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश दी. जानकारी के अनुसार विकास और उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. विकास दुबे मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला और सभी घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं शहीद पुलिसकर्मियों का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद सभी के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया. जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित आला अधिकारी और परिजनों ने राजकीय सम्मान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहीदों को उनके जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया.

बताते चलें की कानपुर में देर रात बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हैं, जिसमें कई सिपाहियों को बेहद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.

कानपुरः मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. वहीं आला अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी अपनों को श्रद्धांजलि दी.

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि.

घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है, जहां गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश दी. जानकारी के अनुसार विकास और उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. विकास दुबे मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला और सभी घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं शहीद पुलिसकर्मियों का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद सभी के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया. जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित आला अधिकारी और परिजनों ने राजकीय सम्मान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहीदों को उनके जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया.

बताते चलें की कानपुर में देर रात बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हैं, जिसमें कई सिपाहियों को बेहद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.