ETV Bharat / state

Kanpur Student Murder Case: 'प्रतिदिन स्कूल बैग चेक किया जाए, क्या पता, कोई छात्र पिस्टल लेकर आ जाए' - stabbed to death in Kanpur

कानपुर में 10वीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या मामले को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य कॉलेज पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि छात्रों का बैग प्रतिदिन चेक किया जाना चाहिए.

Protection of Child Rights
Protection of Child Rights
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 3:31 PM IST

अनीता अग्रवाल बोली.

कानपुर: बिधनू स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को 10वीं के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. छात्र की क्लास में हत्या के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल कॉलेज पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य से प्रतिदिन छात्रों का बैग चेक करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कोई भी छात्र पिस्टल भी बैग में लेकर क्लास में आ सकता है.

अनीता अग्रवाल घटनास्थल का हालात देखकर दंग रह गई. उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य से सवाल पूछते हुए सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज आने वाले सभी छात्रों का रोज बैग चेक किया जाना चाहिए, क्या पता कल कोई छात्र पिस्टल लेकर क्लास में आ जाए ? उन्होंने कहा कि अगर बैग चेक होता तो शायद इतनी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती. उन्होंने दु:खी माता-पिता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर कहा कि एक दौर था, जब छात्रों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता था. लेकिन अब छात्रों को उनके इतिहास से दूर कर दिया गया है. जबकि छात्रों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए. जिससे उनकी मानसिकता में बदलाव आए. वह अपराध जगत के विषय में न सोचें.



कांशीराम अस्पताल में फैली गंदगीः वहीं, कांशीराम अस्पताल निरीक्षण करने पहुंची अनीता अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में रख रखाव कहीं से बेहतर नहीं है. पूरा अस्पताल परिसर गंदगी से पटा पड़ा है. इसके अलावा वहां भर्ती मरीजों ने उन्हें बताया कि बेड पर बिछाने के लिए चादरें नहीं मिलती हैं. इसके साथ ही कई-कई दिनों तक अस्पताल में चिकित्सक तक नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट जल्द सरकार को भेजेंगी. जिससे जिम्मेदारों लोगों पर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव को कहा गुरू घंटाल, I.N.D.I.A पर भी की टिप्पणी

यह भी पढ़ें- सनी देओल की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं यूपी के रिटायर्ड आईएएस नवनीत सहगल, योगी से मिलकर कही यह बात

अनीता अग्रवाल बोली.

कानपुर: बिधनू स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को 10वीं के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. छात्र की क्लास में हत्या के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल कॉलेज पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य से प्रतिदिन छात्रों का बैग चेक करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कोई भी छात्र पिस्टल भी बैग में लेकर क्लास में आ सकता है.

अनीता अग्रवाल घटनास्थल का हालात देखकर दंग रह गई. उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य से सवाल पूछते हुए सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज आने वाले सभी छात्रों का रोज बैग चेक किया जाना चाहिए, क्या पता कल कोई छात्र पिस्टल लेकर क्लास में आ जाए ? उन्होंने कहा कि अगर बैग चेक होता तो शायद इतनी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती. उन्होंने दु:खी माता-पिता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर कहा कि एक दौर था, जब छात्रों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता था. लेकिन अब छात्रों को उनके इतिहास से दूर कर दिया गया है. जबकि छात्रों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए. जिससे उनकी मानसिकता में बदलाव आए. वह अपराध जगत के विषय में न सोचें.



कांशीराम अस्पताल में फैली गंदगीः वहीं, कांशीराम अस्पताल निरीक्षण करने पहुंची अनीता अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में रख रखाव कहीं से बेहतर नहीं है. पूरा अस्पताल परिसर गंदगी से पटा पड़ा है. इसके अलावा वहां भर्ती मरीजों ने उन्हें बताया कि बेड पर बिछाने के लिए चादरें नहीं मिलती हैं. इसके साथ ही कई-कई दिनों तक अस्पताल में चिकित्सक तक नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट जल्द सरकार को भेजेंगी. जिससे जिम्मेदारों लोगों पर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव को कहा गुरू घंटाल, I.N.D.I.A पर भी की टिप्पणी

यह भी पढ़ें- सनी देओल की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं यूपी के रिटायर्ड आईएएस नवनीत सहगल, योगी से मिलकर कही यह बात

Last Updated : Aug 3, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.