कानपुर : कोर्ट के आदेश पर बिल्हौर पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और उनके रिश्तेदारों समेत 7 लोगों के खिलाफ डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा काेर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है. आराेपियाें ने पिछले साल अक्टूबर महीने में दुकान के विवाद में घर में घुसकर हमला कर दिया था.
कोतवाल बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के आशिक बाग मोहल्ले का है. यहां के निवासी एक युवक ने आरोप लगाया था कि उसकी 100 वर्षीय दादी के नाम एक जीर्ण-शीर्ण हालत में गिराऊं मकान है. इसमें अंशू सचान ने किराए पर एक दुकान लिया था. बरसात के कारण अन्य दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कर दी थी. अंशू दुकान खाली नहीं कर रहा था. इसके लिए उसने 2 बार पुलिस काे प्रार्थना पत्र दिया था. पीड़ित युवक के मुताबिक पुलिस ने मामले में काेई कार्रवाई नहीं की.
आरोप है कि 10 अक्टूबर की सुबह अंशू सचान, परिवार के अंचल कटियार, मीरा सचान, दीप्ति कटियार,आनंद सचान, कैलाश और साले व भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जेपी कटियार अज्ञात सहयोगियों के साथ घर आ गए. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने ईंट पत्थर व लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी पीट दिया. उसकी कान की झुमकी छीन ले गए. इसकी शिकायत एसडीएम बिल्हौर से लेकर कानपुर पुलिस अफसरों से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
इसके बाद पीड़ित परिवार ने काेर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद काेर्ट के आदेश पर आराेपियाें पर मुकदमा लिखा गया. कोतवाल बिल्हौर ने बताया कि पीड़ित व परिवार पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है. प्राथमिक जांच में मामला पेशबंदी का नजर आया है. कोर्ट के आदेश पर डकैती का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : UP STF और NIA करेगी कानपुर में धर्मांतरण केस की जांच