ETV Bharat / state

खबर का असर: बीच सड़क स्टंटबाजी करने वाला रईसजादा गिरफ्तार, कार सीज

कानपुर में शनिवार को एक रईसजादा का गंगा बैराज पर फरारी कार से ट्रैफिक रोक स्टंट करने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई थी. इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने गाड़ी मालिक को गिरफ्तार कर कार सीज कर ली है.

ferrari car driver arrested in kanpur
स्टंट के समय मौजूद पुलिस कर्मियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 1:05 PM IST

कानपुर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने शनिवार को एक रईसजादा के गंगा बैराज पर लग्जरी कार फरारी से खाकी के सामने स्टंटबाजी करने की खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गाड़ी को सीज कर दिया है. साथ ही साथ गाड़ी मालिक के ऊपर अभियोग पंजीकृत कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है.

स्टंट के समय मौजूद पुलिस कर्मियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ी धज्जियां

महानगर के थाना क्षेत्र नवाबगंज में गंगा बैराज पर स्टंटबाजी खाकी के सामने कैमरे में कैद हुई थी. रईसजादा ट्रैफिक रोक लंबे वक्त तक स्टंटबाजी करते दिखा. वहीं मौके पर पुलिस की कार भी खड़ी थी, लेकिन वह इस गैरकानूनी हरकत पर रोक लगाने की जगह मूकदर्शक बनी रही. ट्रैफिक जाम से परेशान लोग वहां शोर-शराबा भी करते रहे, लेकिन पुलिसवालों के कान पर जूं भी नहीं रेंगी. वीडियो देखकर लग रहा है कि पुलिस प्रोटेक्शन में स्टंटबाजी की जा रही है. लंबे वक्त तक लगे रोड जाम से परेशान लोगों के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है. रईसजादों और पुलिस ने न सिर्फ कानून को धत्ता बताया.

अभी तक पुलिस कर्मियों पर नहीं हुई है कार्रवाई

बता दें, कई बार गंगा बैराज पर स्टंटबाजी के चलते कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं. इसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. उसके बाद भी इस प्रकार का पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. फिलहाल पुलिस ने ईटीवी भारत द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद गाड़ी को सीज कर गाड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इस खबर का हुआ था असर- सड़क पर नाचती रही फरारी और ताकती रही कानपुर पुलिस

कानपुर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने शनिवार को एक रईसजादा के गंगा बैराज पर लग्जरी कार फरारी से खाकी के सामने स्टंटबाजी करने की खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गाड़ी को सीज कर दिया है. साथ ही साथ गाड़ी मालिक के ऊपर अभियोग पंजीकृत कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है.

स्टंट के समय मौजूद पुलिस कर्मियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ी धज्जियां

महानगर के थाना क्षेत्र नवाबगंज में गंगा बैराज पर स्टंटबाजी खाकी के सामने कैमरे में कैद हुई थी. रईसजादा ट्रैफिक रोक लंबे वक्त तक स्टंटबाजी करते दिखा. वहीं मौके पर पुलिस की कार भी खड़ी थी, लेकिन वह इस गैरकानूनी हरकत पर रोक लगाने की जगह मूकदर्शक बनी रही. ट्रैफिक जाम से परेशान लोग वहां शोर-शराबा भी करते रहे, लेकिन पुलिसवालों के कान पर जूं भी नहीं रेंगी. वीडियो देखकर लग रहा है कि पुलिस प्रोटेक्शन में स्टंटबाजी की जा रही है. लंबे वक्त तक लगे रोड जाम से परेशान लोगों के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है. रईसजादों और पुलिस ने न सिर्फ कानून को धत्ता बताया.

अभी तक पुलिस कर्मियों पर नहीं हुई है कार्रवाई

बता दें, कई बार गंगा बैराज पर स्टंटबाजी के चलते कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं. इसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. उसके बाद भी इस प्रकार का पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. फिलहाल पुलिस ने ईटीवी भारत द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद गाड़ी को सीज कर गाड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इस खबर का हुआ था असर- सड़क पर नाचती रही फरारी और ताकती रही कानपुर पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.