कानपुर: घाटमपुर के बिराहीनपुर गांव में आज शहीद जवान धर्मेंद्र का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा. दरअसल गुरुवार को सियाचीन के हिमस्खलन में दबकर शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव ले जाया गया, जहां उनको श्रद्धांजलि और विदाई देने के लिए सेना के कई अधिकारी और पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान सरकार की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण भी वहां पहुंचीं.
शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
- कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने सरकार के कामों की जमकर तारीफ की.
- योगी सरकार ने शहीद के परिजनों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
- पांच बीघा जमीन शहीद के परिजनों के नाम की गई.
- गुरुवार को सियाचीन में जवान धर्मेंद्र हिमस्खलन में दबकर शहीद हो गए थे.
- उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए कैबिनेट मंत्री वहां पहुंचीं थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरी बात हुई है, उन्होंने कहा कि परिवार को ज्यादा से ज्यादा हर संभव मदद दी जाएगी. आर्थिक रूप से भी ज्यादा से ज्यादा सहयोग दिया जाएगा. अभी गांव में ही पांच बीघा जमीन उनके परिजनों के नाम की गई है.
कमल रानी वरुण, कैबिनेट मंत्री