कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत किदवई नगर के ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में रहने वाले नवीन भाटिया का आरोप है कि, उसके अपार्टमेंट में रहने वाले संदीप त्रिपाठी नाम के एक युवक उनके साथ मारपीट की है. पीड़ित ने बताया कि इसी अपार्टमेंट में संदीप त्रिपाठी ने फ्लैट खरीदा है, वह दबंग और गुंडा किस्म का इंसान है. वहीं पीड़ित ने बताया कि बीते 11 सितंबर को संदीप त्रिपाठी ने अपार्टमेंट के बेसमेंट में आम आदमी पार्टी की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें 40 से अधिक लोग मौजूद थे और कोई भी मास्क नहीं लगाए हुए था. इस मामले की नौबस्ता थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो गया था.
बता दें कि नवीन भाटिया अपनी पत्नी के साथ 19 सितंबर को अपार्टमेंट पहुंचा, तो पहले से ही संदीप त्रिपाठी ने अपने कुछ दोस्तों को अपार्टमेंट में बुला रखा था. नवीन भाटिया और उसकी पत्नी को देखते ही संदीप त्रिपाठी के साथ उनके गुर्गों ने दंपति पर हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दबंग दंपति को पीटने रहे और पुलिस देखती रही. वहीं मौके पर मौजूद दारोगा मारपीट का वीडियो बनाते रहे, लेकिन दंपति की पिटाई को नहीं रोका.
पिटाई के बाद पीड़ित नवीन भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपनी पिटाई का वीडियो वायरल करते हुए जान को खतरा बताया है. पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन पुलिस ने अभी मारपीट करने वाले दंबगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है और मामले को रफा दफा करती नजर आ रही है.