कानपुर: पूरे देश भर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. वहीं कानपुर महानगर में भी लगातार संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को जिले में कोरोना के दो सौ एक नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण को बढ़ता देख कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 14 दिन का लॉक डाउन लगाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही साथ उन्होंने लोगों को अपने स्वयं के साधनों से अस्पताल जाने की छूट दी जाने की मांग की, जिससे ज्यादा एंबुलेंस की जरूरत न पड़े.
कानपुर: भाजपा विधायक ने डीएम को लिखा पत्र, 14 दिन के लॉकडाउन की मांग - बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गोविंद नगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दोबारा से 14 दिन के लॉकडाउन के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. विधायक का कहना है कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए यहां लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए.
कानपुर: पूरे देश भर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. वहीं कानपुर महानगर में भी लगातार संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को जिले में कोरोना के दो सौ एक नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण को बढ़ता देख कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 14 दिन का लॉक डाउन लगाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही साथ उन्होंने लोगों को अपने स्वयं के साधनों से अस्पताल जाने की छूट दी जाने की मांग की, जिससे ज्यादा एंबुलेंस की जरूरत न पड़े.