ETV Bharat / state

पेंचकस से एटीएम हैक कर पैसे निकालते थे शातिर, पांच गिरफ्तार - crime in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने एटीएम हैक करके पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गश्त के दौरान पुलिस ने एटीएम के बाहर से कार में भाग रहे युवकों को पीछा कर दबोचा. पुलिस को इन शातिरों के पास विभिन्न औजार और कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. आईए जानते हैं किस तरह शातिर एटीएम से निकालते थे पैसे...

नौबस्ता थाना कानपुर.
नौबस्ता थाना कानपुर.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 3:11 AM IST

कानपुरः कानपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है, जो शहर में लग्जरी गाड़ी से घूम-घूम कर एटीएम हैक करके पैसे निकालते थे. नौबस्ता पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिरों के पास नगदी, कई डेबिट कार्ड, आरी ब्लेड, पेचकश समेत अन्य औजार बरामद किए हैं. शातिरों ने बताया कि वह एटीएम का सेंसर बंद करके रुपये निकालते थे.

नौबस्ता थाना क्षेत्र में सक्रिय थे एटीएम हैकर
क्षेत्र में आए दिन हो रही एटीएम में चोरी का नौबस्ता पुलिस ने किया पर्दाफाश करते हुए पांच हैकरों को गिरफ्तार किया है. दारोगा कैलाश बाबू ने बताया कि गश्त के दौरान पशुपति नगर स्थित एसबीआई एटीएम और आइसीआईसीआई बैंक के एटीएम के बाहर दो संदिग्ध युवक खड़े नजर आए. दारोगा राम बाबू के टोकने पर दोनों युवक वहीं खड़ी इनोवा गाड़ी से भागने का प्रयास करने लगे.

गाड़ी का पीछाकर शातिरों को पुलिस ने दबोचा
इसके बाद दारोगा व अन्य सिपाही ने दौड़ाकर गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी में उनके दो के अलावा उनके तीन साथी और भी सवार थे. सभी की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से 31 एटीएम कार्ड, और 27 हजार रुपये, पेचकस, प्लास और कटर बरामद हुआ. पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में अपना नाम बिधनू के करौली निवासी शिवम सिंह, अहिरवां निवासी शोभित, आशुतोष, अर्पित, विशाल बताया है.

इस तरह एटीएम से निकालते थे पैसे
पूछताछ में शातिरों ने बताया कि परिचितों के एटीएम लेते थे और उनके खाते से रकम निकालते थे. लेकिन पेचकस लगा कर ऐन वक्त पर सेंसर को बंद कर देते थे, जिससे खाते से नकदी तो निकलती थी, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था. ट्रांजेक्श फेल होने से एक सप्ताह बाद निकाली गई नकदी खाते में वापस आ जाती थी. इसके एवज में वे खाताधारक को दस हजार रुपये का कमीशन देते थे.

एटीएम काट कर भी निकालते थे नकदी
दारोगा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में बताया कि सेंसर बंद करने में जहां भी दिक्कत आती थी वहां आरी से एटीएम को काटकर नकदी निकालते थे.

कानपुरः कानपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है, जो शहर में लग्जरी गाड़ी से घूम-घूम कर एटीएम हैक करके पैसे निकालते थे. नौबस्ता पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिरों के पास नगदी, कई डेबिट कार्ड, आरी ब्लेड, पेचकश समेत अन्य औजार बरामद किए हैं. शातिरों ने बताया कि वह एटीएम का सेंसर बंद करके रुपये निकालते थे.

नौबस्ता थाना क्षेत्र में सक्रिय थे एटीएम हैकर
क्षेत्र में आए दिन हो रही एटीएम में चोरी का नौबस्ता पुलिस ने किया पर्दाफाश करते हुए पांच हैकरों को गिरफ्तार किया है. दारोगा कैलाश बाबू ने बताया कि गश्त के दौरान पशुपति नगर स्थित एसबीआई एटीएम और आइसीआईसीआई बैंक के एटीएम के बाहर दो संदिग्ध युवक खड़े नजर आए. दारोगा राम बाबू के टोकने पर दोनों युवक वहीं खड़ी इनोवा गाड़ी से भागने का प्रयास करने लगे.

गाड़ी का पीछाकर शातिरों को पुलिस ने दबोचा
इसके बाद दारोगा व अन्य सिपाही ने दौड़ाकर गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी में उनके दो के अलावा उनके तीन साथी और भी सवार थे. सभी की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से 31 एटीएम कार्ड, और 27 हजार रुपये, पेचकस, प्लास और कटर बरामद हुआ. पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में अपना नाम बिधनू के करौली निवासी शिवम सिंह, अहिरवां निवासी शोभित, आशुतोष, अर्पित, विशाल बताया है.

इस तरह एटीएम से निकालते थे पैसे
पूछताछ में शातिरों ने बताया कि परिचितों के एटीएम लेते थे और उनके खाते से रकम निकालते थे. लेकिन पेचकस लगा कर ऐन वक्त पर सेंसर को बंद कर देते थे, जिससे खाते से नकदी तो निकलती थी, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था. ट्रांजेक्श फेल होने से एक सप्ताह बाद निकाली गई नकदी खाते में वापस आ जाती थी. इसके एवज में वे खाताधारक को दस हजार रुपये का कमीशन देते थे.

एटीएम काट कर भी निकालते थे नकदी
दारोगा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में बताया कि सेंसर बंद करने में जहां भी दिक्कत आती थी वहां आरी से एटीएम को काटकर नकदी निकालते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.