कानपुर: जिले में एटीएम कार्ड हैकिंग का मामला सामने आया है. इस राज़ का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्वरूप नगर में रहने वाले एक युवक ने आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मशीन से पैसा निकालने की कोशिश की. युवक ने रकम निकालने के प्रोसिजर को पूरा कर लिया लेकिन पैसे नहीं निकले. पैसे न निकलने पर जब युवक को शक हुआ तो उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी और तब जाकर इस बात का खुलासा हो पाया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो एटीएम मशीन में एक चिप लगी हुई थी. साथ ही एक मिनी कैमरा भी लगा हुआ था. खुलासा होने पर पुलिस ने एटीएम एक्सपर्ट को बुलाया और मशीन खुलवाकर चिप व मिनी कैमरे को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी हैकर्स ने ठगी के उद्देश्य से इन सब डिवाइस का इस्तेमाल किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है.
इस तरह के जो अपराधी रहते हैं वो एटीएम मशीन में स्कैनर डिवाइस फिट कर देते हैं. इसके बाद एटीएम कार्ड का डाटा स्टोर कर लेते हैं और उसी में एक हिडन कैमरा फिट करके पासवर्ड ले लेते हैं. दोनों डिवाइस को निकालने के बाद एटीएम का क्लोन बनाकर पैसा निकाल लेते हैं. एटीएम डिवाइस को जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
-अनिल कुमार, एसपी पश्चिम