ETV Bharat / state

कानपुर: आपके एटीएम कार्ड पर है हैकर्स की नजर, हो जाएं सावधान - kanpur atm hacker latest news

कानपुर जिले में एटीएम हैकिंग का मामला सामने आया है. स्वरूप नगर के रहने वाले एक युवक ने एटीएम में प्रोसिजर के बाद पैसा न निकलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो एटीएम मशीन में एक चिप लगी हुई थी. साथ ही एक मिनी कैमरा भी लगा हुआ था. पुलिस ने एटीएम एक्सपर्ट को बुलाकर चिप जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

एटीएम कार्ड पर है हैकर्स की नजर
एटीएम कार्ड पर है हैकर्स की नजर
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 9:16 AM IST

कानपुर: जिले में एटीएम कार्ड हैकिंग का मामला सामने आया है. इस राज़ का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्वरूप नगर में रहने वाले एक युवक ने आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मशीन से पैसा निकालने की कोशिश की. युवक ने रकम निकालने के प्रोसिजर को पूरा कर लिया लेकिन पैसे नहीं निकले. पैसे न निकलने पर जब युवक को शक हुआ तो उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी और तब जाकर इस बात का खुलासा हो पाया.

एटीएम कार्ड पर है हैकर्स की नजर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो एटीएम मशीन में एक चिप लगी हुई थी. साथ ही एक मिनी कैमरा भी लगा हुआ था. खुलासा होने पर पुलिस ने एटीएम एक्सपर्ट को बुलाया और मशीन खुलवाकर चिप व मिनी कैमरे को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी हैकर्स ने ठगी के उद्देश्य से इन सब डिवाइस का इस्तेमाल किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है.

इस तरह के जो अपराधी रहते हैं वो एटीएम मशीन में स्कैनर डिवाइस फिट कर देते हैं. इसके बाद एटीएम कार्ड का डाटा स्टोर कर लेते हैं और उसी में एक हिडन कैमरा फिट करके पासवर्ड ले लेते हैं. दोनों डिवाइस को निकालने के बाद एटीएम का क्लोन बनाकर पैसा निकाल लेते हैं. एटीएम डिवाइस को जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

-अनिल कुमार, एसपी पश्चिम

कानपुर: जिले में एटीएम कार्ड हैकिंग का मामला सामने आया है. इस राज़ का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्वरूप नगर में रहने वाले एक युवक ने आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मशीन से पैसा निकालने की कोशिश की. युवक ने रकम निकालने के प्रोसिजर को पूरा कर लिया लेकिन पैसे नहीं निकले. पैसे न निकलने पर जब युवक को शक हुआ तो उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी और तब जाकर इस बात का खुलासा हो पाया.

एटीएम कार्ड पर है हैकर्स की नजर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो एटीएम मशीन में एक चिप लगी हुई थी. साथ ही एक मिनी कैमरा भी लगा हुआ था. खुलासा होने पर पुलिस ने एटीएम एक्सपर्ट को बुलाया और मशीन खुलवाकर चिप व मिनी कैमरे को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी हैकर्स ने ठगी के उद्देश्य से इन सब डिवाइस का इस्तेमाल किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है.

इस तरह के जो अपराधी रहते हैं वो एटीएम मशीन में स्कैनर डिवाइस फिट कर देते हैं. इसके बाद एटीएम कार्ड का डाटा स्टोर कर लेते हैं और उसी में एक हिडन कैमरा फिट करके पासवर्ड ले लेते हैं. दोनों डिवाइस को निकालने के बाद एटीएम का क्लोन बनाकर पैसा निकाल लेते हैं. एटीएम डिवाइस को जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

-अनिल कुमार, एसपी पश्चिम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.