ETV Bharat / state

जादूगर ओपी शर्मा की गाड़ी का नंबर, देख आप भी हो जायेंगे हैरान - कानपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मशहूर जादूगर ओपी शर्मा आरटीओ के जद में आ गए हैं. दरअसल जादूगर अपनी कार में फेक नंबर लिखवाये हुए थे. इसके बाद उसी नंबर को आरटीओ से रजिस्ट्रेशन कराना चाहते थे. इसको लेकर आरटीओ अधिकारी ने साफ इंकार कर दिया.

मशहूर जादूगर ओ पी शर्मा आरटीओ के जद में
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 2:34 AM IST

कानपुर : कानपुर के जादूगर ओपी शर्मा जिनको जादूगर शिरोमणि की उपाधि मिली है. अपने आपको देश के महामहिम राष्ट्रपति के समकक्ष रखते है. जैसे महामहिम की गाड़ियां बिना आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर की होती है वैसे ही जादूगर ओपी शर्मा भी अपनी कार में नंबर की जगह जादूगर लिखवाकर सड़को पर घुमते है. जब मीडिया ने नंबर की जगह जादूगर लिखी कार की तस्वीरें खींच ली. जादूगर को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में कार में फर्जी नंबर लिखा दिया.

मशहूर जादूगर ओ पी शर्मा आरटीओ के जद में


ओपी शर्मा ने अपनी गाड़ी पर जो नंबर लिखवाया था. उसी नंबर को लेने के लिये आरटीओ से संपर्क किया, लेकिन आरटीओ ने मना कर दिया गया. जब कार के नंबर की जांच की गई तो, पता चला की ये रजिस्ट्रेशन नंबर स्कूटी का है. यह नंबर आरटीओ ऑफिस में किसी और के नाम से दर्ज हो चुका है. परिवहन विभाग की आंखों पर जादूगर के मायाजाल की पट्टी बंधी होने से कार्रवाई नहीं हुई.

जादूगर का मायाजाल भले ही सब जगह चल रहा हो ,लेकिन आरटीओ में नहीं चला. ओपी शर्मा जो नबंर चाहते थे उन्हें वह नहीं दिया गया है. उसकी जगह गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दूसरे नंबर से किया गया है.
राकेश सिंह, आरटीओ

कानपुर : कानपुर के जादूगर ओपी शर्मा जिनको जादूगर शिरोमणि की उपाधि मिली है. अपने आपको देश के महामहिम राष्ट्रपति के समकक्ष रखते है. जैसे महामहिम की गाड़ियां बिना आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर की होती है वैसे ही जादूगर ओपी शर्मा भी अपनी कार में नंबर की जगह जादूगर लिखवाकर सड़को पर घुमते है. जब मीडिया ने नंबर की जगह जादूगर लिखी कार की तस्वीरें खींच ली. जादूगर को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में कार में फर्जी नंबर लिखा दिया.

मशहूर जादूगर ओ पी शर्मा आरटीओ के जद में


ओपी शर्मा ने अपनी गाड़ी पर जो नंबर लिखवाया था. उसी नंबर को लेने के लिये आरटीओ से संपर्क किया, लेकिन आरटीओ ने मना कर दिया गया. जब कार के नंबर की जांच की गई तो, पता चला की ये रजिस्ट्रेशन नंबर स्कूटी का है. यह नंबर आरटीओ ऑफिस में किसी और के नाम से दर्ज हो चुका है. परिवहन विभाग की आंखों पर जादूगर के मायाजाल की पट्टी बंधी होने से कार्रवाई नहीं हुई.

जादूगर का मायाजाल भले ही सब जगह चल रहा हो ,लेकिन आरटीओ में नहीं चला. ओपी शर्मा जो नबंर चाहते थे उन्हें वह नहीं दिया गया है. उसकी जगह गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दूसरे नंबर से किया गया है.
राकेश सिंह, आरटीओ

Intro:कानपुर :- जादूगर ओ पी शर्मा का गाड़ी के नंबर का जादू देख आप भी हो जायेगे हैरान ।

अपने आपको महान जादूगरों की श्रेणी में रखने वाले कानपुर के जादूगर ओ पी शर्मा का इंद्रजाल भले ही लोगो के सर चढ़कर बोल रहा हो लेकिन परिवहन विभाग पर जादूगर का मायाजाल बस कुछ समय तक ही रहा | इसको सुनकर आप भी हैरान हो रहे होंगे कि यह है क्या तो अब इस इंद्रजाल से हम पर्दा उठाने जा रहे है  | 





Body:कानपुर के जादूगर ओ पी शर्मा जिनको जादूगर शिरोमणि की उपाधि मिली है अपने आपको देश के महामहिम राष्ट्रपति के समकक्ष रखते है | जैसे महामहिम की गाड़ियाँ बिना आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर की होती है वैसे ही जादूगर ओपी शर्मा भी अपनी कार में नंबर की जगह जादूगर लिखवाकर सडको पर घुमते है | हद तो तब हो गई जब मीडिया ने नंबर की जगह जादूगर लिखी कार की तस्वीरें खींच ली | जादूगर को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने आनन फानन में कार में फर्जी नंबर लिखा दिया लेकिन जादूगर ये भूल गया कि जो नंबर वो लिखा रहा है आखिर किस गाडी का है | 

जादूगर ने अपनी गाडी पर जो नंबर लिखवाया था उसी को लेने के लिये आरटीओ से संपर्क किया लेकिन वंहा से मना कर दिया गया | जब कार के नंबर की तस्दीक की गई तो पता चला की ये रजिस्ट्रेशन नंबर एक्टिवा स्कूटी का है और आरटीओ ऑफिस में किसी और के नाम से दर्ज हो चुका है | परिवहन विभाग की आँखों पर जादूगर के मायाजाल की पट्टी बंधी होने से उस पर कार्यवाही नहीं हुई | 




Conclusion:आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह का कहना है कि जादूगर का मायाजाल भले ही सब जगह चल रहा हो लेकिन आरटीओ में नहीं चला | जादूगर का मायाजाल अगर आरटीओ में चलता तो उनको वही नंबर दिया जाता | आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह यह तो मान रहे है कि करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिये थी लेकिन उनकी गाडी का रजिस्ट्रेशन तो करना था इसलिये दूसरा नंबर दिया गया | 

बाईट - राकेश सिंह

                    आरटीओ प्रवर्तन  


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.