कानपुर: जनपद के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों लेखपाल के बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया गया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल जाटव नाम के अपरहणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस अपरहण की साजिश में विशाल के साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे. जोकि अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
मामला कानपुर महानगर के थाना बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिया चौकी स्थित नई बस्ती में रहने वाले लेखपाल आलोक सिंह के घर का है. जहां चार युवकों ने आलोक सिंह के बच्चों का अपहरण करने की कोशिश की थी. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से पानी पीने के बहाने अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के अपहरण की कोशिश की. अपहरणकर्ताओं ने पहले लेखपाल की पत्नी से पानी मांगा उसके बाद अपहरणकर्ता घर में घुस गए और बच्ची को लेकर भागने लगे.
यह भी पढे़ं: लेखपाल के बच्चों की अपहरण की कोशिश, देखिए सीसीटीवी फुटेज