कानपुर: जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रवैये के बावजूद यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है. काकादेव की शास्त्री नगर चौकी में तैनात एक दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दारोगा राहगीरों से अभद्रता करते हुए, उन्हें गालियां देता दिखाई दे रहा है. वहीं इस मामले के संज्ञान में आते ही एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
दारोगा सुरेश पाल सिंह का वीडियो वायरल
काकादेव थाने की शास्त्री नगर चौकी में तैनात दारोगा सुरेश पाल सिंह का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दारोगा मास्क का चालान करने के नाम पर राहगीरों को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है और डंडे से पिटाई भी कर रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. काकादेव इंस्पेक्टर ने बताया कि ये वीडियो मंगलवार का है. इंस्पेक्टर के मुताबिक दारोगा सुरेश पाल सिंह अपने साथी शिवनाथ के साथ शास्त्री नगर पर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक शख्स रास्ते से गुजर रहा था, जिसने हेलमेट और मास्क नहीं लगा रखा था. इसके बाद सुरेश पाल ने बाइक सवार का एमवी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में चालान किया था.
सोशल मीडिया पर दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद एसएससी दिनेश कुमार पी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. एसएसपी ने बताया कि वीडियो के संबंध में संबंधित क्षेत्राधिकारी से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी पुलिसकर्मी को जनता से अभद्रता करने का अधिकार नहीं है. अगर कोई भी पुलिसकर्मी जनता के साथ गलत व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.