ETV Bharat / state

एकेटीयू : यूपी के फार्मेसी कॉलेजों का सत्र एक सेमेस्टर लेट, अब उल्टा चलेगा ऑड-ईवन सेमेस्टर - TECHNICAL UNIVERSITY LUCKNOW

बीफार्मा में एकेटीयू के 30 हजार और यूपी के अन्य विश्वविद्यालयों के लगभग 20 हजार छात्रों का सेशन प्रभावित होगा.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) .
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) . (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 19 hours ago

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से बीफार्मा के दाखिले शुरू कर दिए गए हैं. साथ ही प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में इस बार सेमेस्टर सिस्टम उल्टा चलेगा. दिसंबर में ऑड और अप्रैल मई में ईवन सेमेस्टर होते हैं. चूंकि बीफार्मा में दाखिले अब हो रहे हैं. ऐसे में दूसरे पाठ्यक्रमों के ईवन सेमेस्टर होंगे तब बीफार्मा के ऑड सेमेस्टर एग्जाम कराए जाएंगे. ऐसे में बीफार्मा में एकेटीयू के 30 हजार और प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय के लगभग 20 हजार छात्रों का सेशन प्रभावित होगा.



फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से इस बार कॉलेजों को संबद्धता देर से दी गई. इसी के चले एकेटीयू की ओर से जनवरी में काउंसिलिंग कराई जा रही है. ऐसे में 24 जनवरी तक काउंसलिंग होगी, उसके बाद पढ़ाई शुरू होगी. एकेटीयू के अलावा अन्य विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में भी इस बार बीफार्मा का सत्र अभी शुरू हो रहा है. ऐसे में सभी जगह इस बार पूरा कोर्स एक सेमेस्टर लेट शुरू हो रहा है. देरी से बचने के लिए ही लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इस बार एकेटीयू से अलग होकर अपने स्तर से बीफार्मा के दाखिले लिए थे. इससे एलयू में सत्र समय से शुरू हो पाया.

गर्मी की छुट्टियां खत्म करेंगे : एकेटीयू वीसी प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि बीफार्मा का सत्र पूरा लेट चलेगा तो छात्रों का बहुत नुकसान होगा. ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि कोर्स पूरा होने तक सत्र पटरी पर ले आएं. इसके लिए इस बार उनकी पहली परीक्षाएं अप्रैल में करा ली जाएंगी. उसके बाद गर्मी की छुट्टियों में क्लास कराकर दूसरे सेमेस्टर का एग्जाम करा लेंगे. जिससे एक दो साल में मौजूदा सत्र पटरी पर आ जाएगा. इस साल यह स्थिति न हो इसके लिए हमने पहले ही फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिख दिया है. साथ ही इस बार हम अपना कैलेंडर पर भी पहले जारी कर देंगे ताकि समय से इस साल के दाखिले लिए जा सकें.


एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा बुधवार से : एकेटीयू के सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की फेज-1 परीक्षा 8 जनवरी से शुरू हो रही है जो 7 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 134 केंद्र बनाए गए हैं. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर विश्वविद्यालय में बनाए गए कंट्रोलिंग रूम से नजर रखी जाएगी.

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से बीफार्मा के दाखिले शुरू कर दिए गए हैं. साथ ही प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में इस बार सेमेस्टर सिस्टम उल्टा चलेगा. दिसंबर में ऑड और अप्रैल मई में ईवन सेमेस्टर होते हैं. चूंकि बीफार्मा में दाखिले अब हो रहे हैं. ऐसे में दूसरे पाठ्यक्रमों के ईवन सेमेस्टर होंगे तब बीफार्मा के ऑड सेमेस्टर एग्जाम कराए जाएंगे. ऐसे में बीफार्मा में एकेटीयू के 30 हजार और प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय के लगभग 20 हजार छात्रों का सेशन प्रभावित होगा.



फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से इस बार कॉलेजों को संबद्धता देर से दी गई. इसी के चले एकेटीयू की ओर से जनवरी में काउंसिलिंग कराई जा रही है. ऐसे में 24 जनवरी तक काउंसलिंग होगी, उसके बाद पढ़ाई शुरू होगी. एकेटीयू के अलावा अन्य विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में भी इस बार बीफार्मा का सत्र अभी शुरू हो रहा है. ऐसे में सभी जगह इस बार पूरा कोर्स एक सेमेस्टर लेट शुरू हो रहा है. देरी से बचने के लिए ही लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इस बार एकेटीयू से अलग होकर अपने स्तर से बीफार्मा के दाखिले लिए थे. इससे एलयू में सत्र समय से शुरू हो पाया.

गर्मी की छुट्टियां खत्म करेंगे : एकेटीयू वीसी प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि बीफार्मा का सत्र पूरा लेट चलेगा तो छात्रों का बहुत नुकसान होगा. ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि कोर्स पूरा होने तक सत्र पटरी पर ले आएं. इसके लिए इस बार उनकी पहली परीक्षाएं अप्रैल में करा ली जाएंगी. उसके बाद गर्मी की छुट्टियों में क्लास कराकर दूसरे सेमेस्टर का एग्जाम करा लेंगे. जिससे एक दो साल में मौजूदा सत्र पटरी पर आ जाएगा. इस साल यह स्थिति न हो इसके लिए हमने पहले ही फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिख दिया है. साथ ही इस बार हम अपना कैलेंडर पर भी पहले जारी कर देंगे ताकि समय से इस साल के दाखिले लिए जा सकें.


एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा बुधवार से : एकेटीयू के सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की फेज-1 परीक्षा 8 जनवरी से शुरू हो रही है जो 7 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 134 केंद्र बनाए गए हैं. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर विश्वविद्यालय में बनाए गए कंट्रोलिंग रूम से नजर रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें : सेमेस्टर फेल छात्रों के लिए राहत, AKTU पूरे प्रदेश में कराएगा कैरीओवर EXAM, पढ़िए डिटेल - EXAM CARRYOVER EXAM

यह भी पढ़ें : करियर को मिलेगा बूस्टर; AKTU के सरकारी संस्थानों में इंजीनियिरंग के साथ सिखाई जाएगी विदेशी भाषा - AKTU Lucknow - AKTU LUCKNOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.