ETV Bharat / state

डीजे पर डांस कर रही युवतियों से छेड़खानी, फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार - MOLESTATION OF GIRLS IN MEERUT

भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव में युवक की सगाई की रस्म के दौरान कुछ लड़कों का उत्पात.

सगाई की रस्म के दौरान पथराव.
सगाई की रस्म के दौरान पथराव. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 7:38 AM IST

मेरठ : भावनपुर के एक गांव में दूल्हे की बारात से एक रात पहले मढे में डीजे पर डांस कर रही रिश्तेदार से मोहल्ले के कुछ युवकों ने छेड़खानी कर दी. विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ है. इसके बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की शुक्रवार को बारात की रात से पहले मढा सगाई की रस्म हो रही थी. डीजे पर परिवार की महिलाएं डांस कर रही थीं. साथ ही दूल्हे की रिश्तेदार युवती भी डांस कर रही थी. आरोप है कि मोहल्ले के अंकेश, अभिकरम, उज्जवल, अभिषेक डीजे पर पहुंचे और डांस करते हुए युवती से छेड़खानी करने लगे. युवती के विरोध करने पर चारों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. उस समय गांव के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया. शनिवार को शादी होने के बाद बारात वापस लौटकर आई तो आरोपी पक्ष के लोगों ने बारात पर पथराव कर दिया. पथराव में दूल्हे के कई परिजन और रिश्तेदार बुरी तरह घायल हो गए. आरोपियों ने दूल्हे के रिश्तेदारों ओर फायरिंग भी कर दी. हालांकि फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. इस मामले की शिकायत थाना भावनपुर पुलिस से की गई. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को फायरिंग ओर पथराव करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.



भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि आरोपी अंकेश, अभिकरम, उज्जवल, अभिषेक, मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है.

मेरठ : भावनपुर के एक गांव में दूल्हे की बारात से एक रात पहले मढे में डीजे पर डांस कर रही रिश्तेदार से मोहल्ले के कुछ युवकों ने छेड़खानी कर दी. विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ है. इसके बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की शुक्रवार को बारात की रात से पहले मढा सगाई की रस्म हो रही थी. डीजे पर परिवार की महिलाएं डांस कर रही थीं. साथ ही दूल्हे की रिश्तेदार युवती भी डांस कर रही थी. आरोप है कि मोहल्ले के अंकेश, अभिकरम, उज्जवल, अभिषेक डीजे पर पहुंचे और डांस करते हुए युवती से छेड़खानी करने लगे. युवती के विरोध करने पर चारों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. उस समय गांव के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया. शनिवार को शादी होने के बाद बारात वापस लौटकर आई तो आरोपी पक्ष के लोगों ने बारात पर पथराव कर दिया. पथराव में दूल्हे के कई परिजन और रिश्तेदार बुरी तरह घायल हो गए. आरोपियों ने दूल्हे के रिश्तेदारों ओर फायरिंग भी कर दी. हालांकि फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. इस मामले की शिकायत थाना भावनपुर पुलिस से की गई. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को फायरिंग ओर पथराव करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.



भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि आरोपी अंकेश, अभिकरम, उज्जवल, अभिषेक, मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें : ट्यूशन पढ़ाते समय बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाता था मौलाना, डर से छोड़ दिया था खाना-पीना - molestation of girls in chamanganj

यह भी पढ़ें : छात्राओं के कपड़े फाड़ने के मामले में प्रिंसिपल की धमकी, FIR वापस लो वरना नाम कटवाओ - छात्राओं के कपड़े फाड़ने का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.