लखनऊ: राजधानी के नगर निगम में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. नगर निगम की स्वीपिंग मशीन चलाने वाले चालकों और सफाई कर्मचारियों के 2500 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऐसे में यदि आप नौकरी के इच्छुक हैं तो पढ़िए पूरी जानकारी.
चालक, हेल्पर और सफाई कर्मचारियों के पद: नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि, 2025 में शहर को 100 फीसदी साफ करने और कूड़ा उठान करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में नगर निगम ने अपने बेड़े में 150 नई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन को शामिल किया है, जो शहर के अलग अलग जोन में सफाई का जिम्मा उठाएगी. इसके अलावा नगर निगम से अनुबंधित कंपनियों को भी शहर में सफाई रखने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम की सौ फीसदी सफाई और कूड़ा उठान करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब कर्मचारियों की भर्तियां की जा रही हैं. जिसमें मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन चलाने के लिए चालकों, हेल्पर और फिजिकल रूप से सफाई करने के लिए संविदा पर कर्मचारियों की भर्तियां निकाली गई हैं. ये भर्तियां वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी. साथ ही इंटरव्यू की आखिरी तारीख 10 जनवरी रखी गई है. बड़े पैमाने पर इन भर्तियों से युवाओं के सामने रोजगार पाने का मौका मिला है.
भर्तियों के बारे में जानिए
मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन चालक, हेल्पर और सफाई कर्मचारी (स्वीपर) की निकली है भर्ती.
2500 पदों पर की जा रही हैं भर्तियां.
ये भर्तियां वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी.
इसके लिए आवेदकों को नगर निगम पार्किंग, द वुड्स अपार्टमेंट के पास, नौबस्ता कला, देवा रोड पर जाकर आवेदन करना होगा.
विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू की आखिरी तारीख 10 जनवरी है.
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर 9151805498, 8299175448 पर संपर्क कर सकते हैं.