कानपुरः प्रदेश के साथ जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पंचायत चुनाव के रण में युवा से लेकर वृद्ध तक उतर चुके हैं. इसी क्रम में जिले में एक 81 वर्षीय महिला ने भी प्रधान पद के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल किया है. चौबेपुर ब्लॉक में शनिवार को जिला पंचायत सूरत के प्रधान पद के लिए रुद्रपुर वेल गांव निवासी 81 वर्षीय रानी ने नामांकन दाखिल किया. उनका कहना है कि इतने सालों से आज तक गांव में विकास नहीं हुआ है, जिसके चलते वह खुद मैदान में उतर कर प्रधान पद के लिए दावेदारी कर रही हैं. उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें जरूर जिताएगी. जिसके बाद वह खुद गांव का विकास करवाएंगी.
ये भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण का नामांकन शुरू, 15 अप्रैल को मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नामांकन शनिवार से शुरू हो गए हैं. प्रथम चरण में चुनाव 15 अप्रैल को होगा, जिसके लिए 3 और 4 अप्रैल को नामांकन किए गए. कानपुर जिले में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होगा, जिसके शनिवार को प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.