ETV Bharat / state

कानपुर के सेंट्रल बैंक से 48 साल पुराना लॉकर हुआ गायब, FIR दर्ज - account locker goes missing

कानपुर में सेंट्रल बैंक की शाखा से 48 साल पुराने खाते का लॉकर गायब हो गया है. खाताधाराक थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
खाते का लॉकर हुआ गायब
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:31 PM IST

कानपुर: शहर के सेंट्रल बैंक कराचीखाना शाखा से एक अनोखा मामला सामने आया है. बैंक में तिलक नगर निवासी रमेश खन्ना ने 1973-74 में अपना एकाउंट खुलवाया था और लॉकर लिया था. रमेश को जब यह जानकारी बैंक से मिली, तो उन्होंने फीलखाना थाना में बैंक के जिम्मेदारों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई है. रमेश का कहना है कि बैंक में न तो लॉकर है और न ही खाता संख्या प्रदर्शित हो रही है.

जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने शुक्रवार देर शाम को बताया कि यह एक अनोखा मामला है. इसकी गंभीरता से जांच की जाएंगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त की ओर से जो वीडियो जारी किया गया, उसमें वह खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि खाता करीब 40 साल पुराना है.


यह भी पढ़ें:कानपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान


11 खाताधारकों के करोड़ों रुपये के जेवर हुए थे गायब: सेंट्रल बैंक कराचीखाना की जिस शाखा से कारोबारी रमेश खन्ना का लॉकर व खाता संख्या गायब हुई है. उसी शाखा से जनवरी में 11 खाताधारकों के करोड़ों रुपये के जेवर अचानक से गायब हो गए थे. तब पूरे देश में शहर का यह मामला चर्चा में आया था. शहर के व्यापारी नेताओं ने इस मामले को सरकार की चौखट पर रखा था. उसके बाद बैंक प्रबंधन को झुकना पड़ा था और सभी खाताधारकों को जेवर के एवज में उतनी राशि सौंपी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: शहर के सेंट्रल बैंक कराचीखाना शाखा से एक अनोखा मामला सामने आया है. बैंक में तिलक नगर निवासी रमेश खन्ना ने 1973-74 में अपना एकाउंट खुलवाया था और लॉकर लिया था. रमेश को जब यह जानकारी बैंक से मिली, तो उन्होंने फीलखाना थाना में बैंक के जिम्मेदारों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई है. रमेश का कहना है कि बैंक में न तो लॉकर है और न ही खाता संख्या प्रदर्शित हो रही है.

जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने शुक्रवार देर शाम को बताया कि यह एक अनोखा मामला है. इसकी गंभीरता से जांच की जाएंगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त की ओर से जो वीडियो जारी किया गया, उसमें वह खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि खाता करीब 40 साल पुराना है.


यह भी पढ़ें:कानपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान


11 खाताधारकों के करोड़ों रुपये के जेवर हुए थे गायब: सेंट्रल बैंक कराचीखाना की जिस शाखा से कारोबारी रमेश खन्ना का लॉकर व खाता संख्या गायब हुई है. उसी शाखा से जनवरी में 11 खाताधारकों के करोड़ों रुपये के जेवर अचानक से गायब हो गए थे. तब पूरे देश में शहर का यह मामला चर्चा में आया था. शहर के व्यापारी नेताओं ने इस मामले को सरकार की चौखट पर रखा था. उसके बाद बैंक प्रबंधन को झुकना पड़ा था और सभी खाताधारकों को जेवर के एवज में उतनी राशि सौंपी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.