ETV Bharat / state

कानपुर: जिले में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1188

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:27 PM IST

यूपी के कानपुर में बुधवार को 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 1188 पहुंच गया है, जबकि 253 केस अभी भी एक्टिव हैं.

etv bharat
जिले में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. वहीं बुधवार को कानपुर में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 1188 पहुंच गया है. कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब फिर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और रिकवरी रेट में भी कमी आई है.

शहर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1188 पहुंच गयी है. वहीं महानगर में अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 883 है. जबकि 253 केस अभी भी एक्टिव हैं. महानगर में आज आए सभी 18 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महानगर में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं इसलिए अब जांच भी बढ़ाई जा रही है. वहीं आज 1 की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है. बुधवार को आए संक्रमण के मामले किदवई नगर, गांधीनगर, बिठूर, फजलगंज, चकेरी, हरबंस, मोहाल, पनकी, अशोक नगर, काकादेव बाबू पुरवा कानपुर नगर के क्षेत्रों से है.

कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. वहीं बुधवार को कानपुर में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 1188 पहुंच गया है. कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब फिर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और रिकवरी रेट में भी कमी आई है.

शहर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1188 पहुंच गयी है. वहीं महानगर में अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 883 है. जबकि 253 केस अभी भी एक्टिव हैं. महानगर में आज आए सभी 18 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महानगर में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं इसलिए अब जांच भी बढ़ाई जा रही है. वहीं आज 1 की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है. बुधवार को आए संक्रमण के मामले किदवई नगर, गांधीनगर, बिठूर, फजलगंज, चकेरी, हरबंस, मोहाल, पनकी, अशोक नगर, काकादेव बाबू पुरवा कानपुर नगर के क्षेत्रों से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.