ETV Bharat / state

कानपुर: 17 नए मामले आए सामने, एक ही परिवार के 13 कोरोना पॉजिटिव - corona update in up

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को जिले में एक ही परिवार के 13 सदस्य सहित 17 कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है.

कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड.
कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:10 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला कानपुर जिले का है. यहां एक ही दिन में 17 कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है, जिसमें एक ही परिवार के 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में कोविड-19 को रोकने के तमाम इंतजाम किए गए हैं, लेकिन मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है.

कानपुर महानगर में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आज फिर कानपुर में 17 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 724 के पार पहुंच गई है. मंगलवार को पाए गए 17 मरीजों में 13 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. वहीं जिले में कोरोना मरीजों के स्वास्थ में सुधार भी हो रहा है. महानगर में अब तक 426 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है, जबकि 271 केस अभी भी एक्टिव हैं.

तेजी से लिए जा रहे सैंपल
महानगर में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 17 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमित मरीज लक्ष्मी पुरवा, नारियल बाजार, स्वरूप नगर, ककवन और कानपुर नगर के क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच बढ़ा दी गई है. संक्रमित क्षेत्रों में लोगों के ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला कानपुर जिले का है. यहां एक ही दिन में 17 कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है, जिसमें एक ही परिवार के 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में कोविड-19 को रोकने के तमाम इंतजाम किए गए हैं, लेकिन मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है.

कानपुर महानगर में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आज फिर कानपुर में 17 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 724 के पार पहुंच गई है. मंगलवार को पाए गए 17 मरीजों में 13 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. वहीं जिले में कोरोना मरीजों के स्वास्थ में सुधार भी हो रहा है. महानगर में अब तक 426 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है, जबकि 271 केस अभी भी एक्टिव हैं.

तेजी से लिए जा रहे सैंपल
महानगर में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 17 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमित मरीज लक्ष्मी पुरवा, नारियल बाजार, स्वरूप नगर, ककवन और कानपुर नगर के क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच बढ़ा दी गई है. संक्रमित क्षेत्रों में लोगों के ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.