सोनभद्र : जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव में लकड़ी माफिया ने वन विभाग के दारोगा समेत 5 वनकर्मियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया. घटना उस समय हुई जब वन दरोगा जंगल मे लकड़ी काटे जाने की सूचना पर पांच वाचरों के साथ मौके पर पहुंचे थे. घटना गुरुवार देर रात की है. वन दारोगा को गोहड़ा गांव के अकेलवा टोला में साखू के वृक्ष काटे जाने की सूचना मिली थी. हमले में वन दारोगा और वाचरों को गंभीर चोटें आई हैं.
इस संबंध में फारेस्ट रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि देर रात वन विभाग की टीम को बभनी रेंज में गोहड़ा गांव में लकड़ी तस्करों की सूचना मिली थी. वहीं पर 2021 में प्लांटेशन लगाया गया था. इसी में से आए दिन कुछ दबंग लोग लकड़ी काटते हैं. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन दारोगा पर छह से सात की संख्या में लोगों ने हमला कर दिया. वन विभाग के लोगों ने आस-पास के गांवों में छिपकर जान बचाई है. उन्होंने कहा कि कुछ हमलावर की पहचान की गई है. इनमें से कुछ पेशेवर अपराधी हैं. सभी के खिलाफ दुद्धी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
इस संबंध में दुद्धी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों में विंध्याचल कनौजिया (55), हरिचरन यादव (55), तपेश्वर यादव (32), भगवान दास (38), प्रदीप यादव (32), धर्मजीत गोड़ (50) और कुलदीप यादव (30) शामिल थे. इन सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमले में वाचर प्रभास, लक्ष्मी नारायण, बुद्धी नारायण, अवध बिहारी और शिवप्रसाद घायल हुए हैं. एक वन दारोगा अरविंद तिवारी को भी चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में 34 आम के हरे पेड़ों को काट डाला, प्रमुख सचिव तक पहुंची शिकायत, DFO से होगी पूछताछ - MANGO ORCHARD CUT DOWN