ETV Bharat / state

मुंबई से बहराइच जा रहे 15 वर्षीय किशोर की कानपुर में मौत - कानपुर न्यूज

मुंबई से बहराइच जा रहे एक 15 वर्षीय किशोर की कानपुर में मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि खुशुबुद्दीन को खून की उल्टी होने लगी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

kanpur
kanpur
author img

By

Published : May 17, 2020, 1:45 PM IST

कानपुर: मुंबई से बहराइच जा रहे 15 वर्षीय किशोर की कानपुर में मौत हो गई. वह मुंबई में अपने भाई के साथ रहकर मजदूरी करता था. लॉकडाउन के कारण ट्रक में बैठकर अपने भाई के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

खुशुबुद्दीन नाम का पंद्रह वर्षीय किशोर अपने भाई सलाउद्दीन के साथ मुंबई में रहता था. ये लोग ट्रक से कानपुर-उन्नाव होते हुए बहराइच जा रहे थे. लेकिन उन्नाव पुलिस द्वारा सीमा सील किये जाने से ट्रक वालों ने इन्हें पहले ही हाईवे पर उतार दिया. जाजमऊ होकर ये पैदल जाना चाहते थे, लेकिन जाजमऊ पुल पर जाम था. इससे थककर वे ओवर ब्रिज के नीचे बैठे रहे.

देर रात खुशुबुद्दीन की तबीयत खराब होने लगी तो बड़ा भाई उसे एक नर्सिंग होम ले गया लेकिन उससे पहले ही खुशुबुद्दीन को खून की उल्टी होने लगी और उसकी मौत हो गई. रात दो बजे से बड़ा भाई छोटे भाई की लाश के साथ रामादेवी चौराहे पर बैठा रहा. सलाउद्दीन का कहना है कि अब क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा. वहीं प्रशासन कोरोना संक्रमण की संभावना देखते हुये पूरी सुरक्षा के साथ आगे की कार्रवाई करने की तयारी में है.

कानपुर: मुंबई से बहराइच जा रहे 15 वर्षीय किशोर की कानपुर में मौत हो गई. वह मुंबई में अपने भाई के साथ रहकर मजदूरी करता था. लॉकडाउन के कारण ट्रक में बैठकर अपने भाई के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

खुशुबुद्दीन नाम का पंद्रह वर्षीय किशोर अपने भाई सलाउद्दीन के साथ मुंबई में रहता था. ये लोग ट्रक से कानपुर-उन्नाव होते हुए बहराइच जा रहे थे. लेकिन उन्नाव पुलिस द्वारा सीमा सील किये जाने से ट्रक वालों ने इन्हें पहले ही हाईवे पर उतार दिया. जाजमऊ होकर ये पैदल जाना चाहते थे, लेकिन जाजमऊ पुल पर जाम था. इससे थककर वे ओवर ब्रिज के नीचे बैठे रहे.

देर रात खुशुबुद्दीन की तबीयत खराब होने लगी तो बड़ा भाई उसे एक नर्सिंग होम ले गया लेकिन उससे पहले ही खुशुबुद्दीन को खून की उल्टी होने लगी और उसकी मौत हो गई. रात दो बजे से बड़ा भाई छोटे भाई की लाश के साथ रामादेवी चौराहे पर बैठा रहा. सलाउद्दीन का कहना है कि अब क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा. वहीं प्रशासन कोरोना संक्रमण की संभावना देखते हुये पूरी सुरक्षा के साथ आगे की कार्रवाई करने की तयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.