कानपुर : प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. लगातार संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते मामलों की वजह से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताए बढ़ती जा रही हैं. जिले में शुक्रवार को 125 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब संक्रमितों का आंकड़ा 26522 पहुंच गया है. 27 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. कोरोना से सही होने वालों की संख्या 6798 पहुंच गई है. दूसरी तरफ शुक्रवार को 3 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 701 पहुंच गई है. एक्टिव केस की संख्या अभी 2946 है. वहीं कोरोना के मिले नए मरीजों कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल, जिला प्रशासन लगातार कोरोना को नियंत्रित करने में लगा हुआ है. लेकिन मामले रुक नहीं रही हैं. चिंता की बात यह है कि अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. खासकर महानगर में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिसकी वजह से ही आए दिन कोई न कोई उच्च अधिकारी जिले में कोरोनावायरस के नियंत्रण के लिए बैठक करने पहुंच रहा है. सरकार भी कानपुर में बढ़ रहे कोरोनावायरस देखते हुए मॉनिटरिंग कर रही है.
यहां मिले मरीज
कानपुर में शुक्रवार को जो कोरोना के मरीज मिलें हैं उनमें से ज्यादातर नौबस्ता, जवाहर, नगर सिविल लाइन, यशोदा नगर, फीलखाना, जाजमऊ शास्त्री नगर, धरी पुरवा, विष्णुपुरी आदि मोहल्ला शामिल हैं.