कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का मुंह काला कर उसको सरेआम जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. दरअसल जिले के रूरा इलाके के निवासी अरविंद, जो पेशे से सब्जी विक्रेता हैं, वो सब्जी बेचने मंगलपुर कोतवाली क्षेत्र के संदलपुर गांव पहुंचा था. जहां पर इलाके के नेता नाम के युवक पर मुंह काला कर जूतों की माला पहनाने के साथ गांव में अरविंद को घुमाने का आरोप लगा है.
इस पूरी घटना का आरोपी ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया है. मामले को लेकर कानपुर पुलिस का कहना है कि अरविंद की प्रेमिका का विवाह संदलपुर गांव में हुआ है, जिससे मिलने अरविंद निकला था. इसके बाद ही ग्रामीणों ने उसके साथ गम्भीर आपराधिक घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए. पुलिस ने मुंह काला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना को अजाम देने वाले अन्य लोगों और वीडियो बनाने वाले पर भी मामला दर्ज होगा. घटना के बाद पीड़ित का जूतों की माला पहने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना के बाद पीड़ित अरविंद पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. अरविंद के अनुसार, वारदात के बाद ग्रामीणों ने उसकी सब्जी लूटने के साथ ही ठिलिया भी ले ली. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
पुलिस टीम वीडियो की गहनता से जांच कर सभी को जल्द गिरफ्तार करेगी. पीड़ित की तहरीर के अनुसार एक नामजद समेत कई 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है.
-घनश्याम चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक