ETV Bharat / state

कुशाग्र पांडे को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान, जिले में टॉप आने की थी उम्मीद - यूपी बोर्ड हाईस्कूल परिणाम

कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. उसने 97.83 प्रतिशत अंक पाए हैं. कुशाग्र के पिता भी शिक्षक हैं.

कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 8:38 AM IST

कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

कानपुर देहात: जनपद के छात्र कुशाग्र पांडे ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान पाया है. उन्होंने कानपुर देहात का नाम प्रदेश में रोशन किया है. कुशाग्र के पिता अपने बेटे के प्रदेश में दूसरा स्थान आने पर बहुत खुश हैं. कुशाग्र ने 97.83 प्रतिशत अंक पाए हैं.

मंगलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुशाग्र पांडे ने आर्यभट्ट स्कूल से पढ़ाई की. कुशाग्र का कहना है कि माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग व मार्गदर्शन से यह सफलता उन्हें मिली है. कुशाग्र पांडे का कहना है कि उन्होंने जिले में प्रथम स्थान की कल्पना की थी. लेकिन, प्रदेश में नाम आने से बहुत उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय माता-पिता और स्कूल के समस्त गुरुजनों को देता हूं. इन लोगों ने उसकी पढ़ाई में बड़ी मदद की. कुशाग्र पांडे के प्रदेश में दूसरा स्थान पाने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो उसके घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया. बता दें कि यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए.

कुशाग्र पांडे के स्कूल के अध्यापकों की मानें तो उनका कहना है कि कुशाग्र शुरू से ही पढ़ाई से लेकर खेलकूद में सबसे आगे रहता है. आज प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है. कुशाग्र पांडे का कहना है कि वह पढ़ाई करके बहुत बड़ा डॉक्टर बनना चाहता है, जिससे कि वह अपने क्षेत्र में ग्रामीणों का इलाज कर सके. कुशाग्र के पिता राजेश पांडे भी आर्य भट्ट इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर तैनात हैं. वह बेटे की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं. राजेश पांडे का कहना है कि उनके स्कूल से प्रतिवर्ष बच्चे टॉप करते हैं. हमारी मेहनत और बच्चों की लगन ने स्कूल के छात्र को टॉप कराया और स्कूल का नाम बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर की श्रेयशी ने बिना ट्यूशन के UP Board 10th Exam में पाया तीसरा स्थान

कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

कानपुर देहात: जनपद के छात्र कुशाग्र पांडे ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान पाया है. उन्होंने कानपुर देहात का नाम प्रदेश में रोशन किया है. कुशाग्र के पिता अपने बेटे के प्रदेश में दूसरा स्थान आने पर बहुत खुश हैं. कुशाग्र ने 97.83 प्रतिशत अंक पाए हैं.

मंगलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुशाग्र पांडे ने आर्यभट्ट स्कूल से पढ़ाई की. कुशाग्र का कहना है कि माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग व मार्गदर्शन से यह सफलता उन्हें मिली है. कुशाग्र पांडे का कहना है कि उन्होंने जिले में प्रथम स्थान की कल्पना की थी. लेकिन, प्रदेश में नाम आने से बहुत उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय माता-पिता और स्कूल के समस्त गुरुजनों को देता हूं. इन लोगों ने उसकी पढ़ाई में बड़ी मदद की. कुशाग्र पांडे के प्रदेश में दूसरा स्थान पाने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो उसके घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया. बता दें कि यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए.

कुशाग्र पांडे के स्कूल के अध्यापकों की मानें तो उनका कहना है कि कुशाग्र शुरू से ही पढ़ाई से लेकर खेलकूद में सबसे आगे रहता है. आज प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है. कुशाग्र पांडे का कहना है कि वह पढ़ाई करके बहुत बड़ा डॉक्टर बनना चाहता है, जिससे कि वह अपने क्षेत्र में ग्रामीणों का इलाज कर सके. कुशाग्र के पिता राजेश पांडे भी आर्य भट्ट इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर तैनात हैं. वह बेटे की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं. राजेश पांडे का कहना है कि उनके स्कूल से प्रतिवर्ष बच्चे टॉप करते हैं. हमारी मेहनत और बच्चों की लगन ने स्कूल के छात्र को टॉप कराया और स्कूल का नाम बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर की श्रेयशी ने बिना ट्यूशन के UP Board 10th Exam में पाया तीसरा स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.