ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा दलित विरोधी चेहरा : लालजी प्रसाद निर्मल - सपा प्रमुख अखिलेश यादव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां अपनी स्तिथि मजबूत करने में लगी हैं. आज कानपुर देहात में बीजेपी ने अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे.

लालजी प्रसाद निर्मल
लालजी प्रसाद निर्मल
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 12:43 PM IST

कानपुर देहात: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर सत्ता में काबिज होने के लिए बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का सपना साकार करने के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला सामाजिक सम्मेलन कर वोट बैंक साधने में जुट गई है. इसके चलते बीजेपी ने अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में भारी भीड़ जुटाई. इसमें कानपुर देहात जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों से अनुसूचित जाति के लोग भारी संख्या में सम्मेलन में पहुंचे. अकबरपुर रनिया विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन में पहुंचे.

बीजेपी ने अकबरपुर रनिया विधानसभा के शांति उपवन में आज अनुसूचित मोर्चा का जिला सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूपी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल पहुंचे. सम्मेलन में बीजेपी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई. वहीं, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा के जिला सामाजिक सम्मेलन में भारी भीड़ के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

जिला सामाजिक सम्मेलन

यूपी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि हम लोग डॉ. भीमराव आंबेडकर को मानने वाले हैं. समाजवादी पार्टी ने दलितों का शोषण किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों का विशेष ध्यान रखकर विशेष विकास कार्य कराए हैं. हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री ऑफिस से लेकर प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिस में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फोटो लगाई है. वहीं, सपा सरकार ने दलितों की कुचलने का काम किया. उनकी जमीनों पर कब्जा करने का काम किया.

यह भी पढ़ें: श्वेत क्रान्ति की याद चुनाव के समय में ही क्यों आई: AAP

बीजेपी सरकार ने दलितों को सम्मान देने के साथ-साथ ही उनको विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाने का काम किया. बीजेपी ने कानपुर देहात से अनुसूचित समाज से देश का राष्ट्रपति बनाने का काम किया. साथ ही सम्मेलन में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. उसके बाद कानपुर देहात का नाम रमाबाई नगर के नाम पर रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर सत्ता में काबिज होने के लिए बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का सपना साकार करने के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला सामाजिक सम्मेलन कर वोट बैंक साधने में जुट गई है. इसके चलते बीजेपी ने अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में भारी भीड़ जुटाई. इसमें कानपुर देहात जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों से अनुसूचित जाति के लोग भारी संख्या में सम्मेलन में पहुंचे. अकबरपुर रनिया विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन में पहुंचे.

बीजेपी ने अकबरपुर रनिया विधानसभा के शांति उपवन में आज अनुसूचित मोर्चा का जिला सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूपी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल पहुंचे. सम्मेलन में बीजेपी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई. वहीं, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा के जिला सामाजिक सम्मेलन में भारी भीड़ के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

जिला सामाजिक सम्मेलन

यूपी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि हम लोग डॉ. भीमराव आंबेडकर को मानने वाले हैं. समाजवादी पार्टी ने दलितों का शोषण किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों का विशेष ध्यान रखकर विशेष विकास कार्य कराए हैं. हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री ऑफिस से लेकर प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिस में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फोटो लगाई है. वहीं, सपा सरकार ने दलितों की कुचलने का काम किया. उनकी जमीनों पर कब्जा करने का काम किया.

यह भी पढ़ें: श्वेत क्रान्ति की याद चुनाव के समय में ही क्यों आई: AAP

बीजेपी सरकार ने दलितों को सम्मान देने के साथ-साथ ही उनको विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाने का काम किया. बीजेपी ने कानपुर देहात से अनुसूचित समाज से देश का राष्ट्रपति बनाने का काम किया. साथ ही सम्मेलन में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. उसके बाद कानपुर देहात का नाम रमाबाई नगर के नाम पर रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.