कानपुर देहात: जिले में शुक्रवार को दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मरीजों से संबंधित रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के दो गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
मरीजों के गांव सील
कानपुर जनपद में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. दोनों संक्रमित मरीज रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. दोनों के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है.
संक्रमण के चलते एक की मौत
अधिकारी भी गांव पहुंच रहे हैं. जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है, जिसमें से एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है. वहीं यहां के एक मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है.