कानपुर देहात: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीतमपुर गांव के पास एक ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है.
जालौन का रहने वाला था दंपती
जालौन जिले के थाना कुठौंद अंतर्गत मडावरा गांव निवासी शंकर सिंह उर्फ नीरू उम्र 45 वर्ष पुत्र हरी सिंह सेंगर और उसकी पत्नी सपना देवी उम्र 40 वर्ष अपने दोनों बच्चों देवेंद्र 10 वर्ष और राघवेंद्र 8 वर्ष को लेकर बाइक से तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर देहात जा रहे थे. वह जैसे ही सिकंदरा थाना क्षेत्र के पीतमपुर गांव के समीप बनी सर्विस रोड पर पहुंचे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे शंकर सिंह और उसकी पत्नी सपना देवी की ट्रक से कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों बच्चों को सीएचसी सिकंदरा में भर्ती कराया गया है.
दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. ट्रक को हिरासत में लेकर परिजनों को सूचना दी गई है. मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक