कानपुर देहातः जिले में उस वख्त हड़कम मच गया, जब वर्चस्व को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया. फायरिंग के चलते गोली लगने से वैना गांव निवासी तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को गंभीर अवस्था में जिलाअस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.
मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना गांव का है. वैना गांव और जैनपुर गांव के लोगों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. विवाद ऐसा की पूरे इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से सन्नाटा पसर गया. पुलिस ने फायरिंग करने वाले लोगों में से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें छुट्टी पर आए फौजी शामिल है.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि दिवाली के समय पटाखा जलाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता करा दिया था, लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद देर शाम रात को दोनों पक्ष एक दूसरे से फिर भीड़ गए. गांव में कई थानों की पुलिस बल तैनात की गई है. जिससे तनाव की स्थिति न बने और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.