कानपुर देहात: राजपुर थाने के थानेदार ने एक नाबालिग पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. मीडिया के जरिए मामले की भनक एडीजी कानपुर को लगते ही उन्होंने आननफानन कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक से मामले की रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही उन्होंने इस कारनामे को लेकर थानेदार के खिलाफ सिकंदरा सीओ को जांच सौंप दी है.
दरअसल, कानपुर देहात के राजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में बीते दो अप्रैल को दबंग शोहदे की हरकतों से परेशान एक बीए की छात्रा ने जहर खा लिया था. इसके बाद उसे कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए रेफर किया गया था. कई दिनों तक युवती हालत नाजुक बनी रही. फिलहाल अभी भी युवती का इलाज चल रहा है. पीड़िता ने राजपुर पुलिस पर आरोप लगाए कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके चलते उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की थी. इस पर थानेदार ने पीड़िता के नाबालिग भाई के ऊपर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई कर दी.
यह भी पढ़ें- हिंदू देवी-देवताओं के चरित्र पर विवादित लेक्चर देने वाले AMU के प्रोफेसर से थाने में पूछताछ
इसके बाद मामले की जानकारी होते ही कानपुर एडीजी भानु भाष्कर ने कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है. इधर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में सीओ सिकंदरा को जांच सौपी है. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो निश्चित ही उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप