कानपुर देहात: जिले में गुरूवार देर शाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के केंद्र की सत्ता में छह साल पूरे होने पर अखिलेश यादव के आह्वान पर एक साइकिल यात्रा निकाली. सपा कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर इन वर्षों में भाजपा की गरीबों किसानों और मजदूरों के साथ की गई वादाखिलाफी की बात की.
इसको लेकर सपा कायकर्ताओं ने एक पुस्तिका गरीबों और राहगीरों को बांटी, जिसमें भाजपा सरकार के केंद्र और राज्य के चुनावी वादों को न पूरा किए जाने की बाते दर्शाई गई हैं. इस साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से अकबरपुर क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख संतोष चौधरी व संदीप कश्यप पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनंद यादव, छात्रसभा नेता भी मौजूद रहे.
अकबरपुर क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी ने बताया कि गुरुवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के केंद्र की सत्ता के छह साल पूरे होने पर एक साइकिल यात्रा निकाली. सपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर इन वर्षों में भाजपा की गरीबों, किसानों और मजदूरों के हित में की गई बड़ी घोषणाओं को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.