कानपुरः आये दिन कानपुर देहात में चोरों की दहशत बढ़ती जा रही है. मंगलवार की रात चोरों ने एक साथ 4 घरों को निशाना बनाया. अकबरपुर कोतवाली थाना इलाके के गौरियापुर गांव का ये मामला है. एक घर का ताल तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये कैश और किमती जेवरों की चोरी की. इसके बाद उन्होंने बगल के घरों में भी चोरी की कोशिश की. लेकिन खटपट होने से वो कामयाब नहीं हो सके. लेकिन भागने के दौरान चौथे घर के सामने खड़ी बाइक को उन्होंने अपना निशाना बनाया और ले उड़े.
ये है पूरा मामला
चोरी की ये वारदात कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली इलाके के गोरियापुर गांव की है. जहां एक शख्स के घर में चोर दाखिल हुए. इस दौरान उन्होंने ऑलमारी का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नगद और जेवरात की चोरी की. आसपास के घरों में भी चोर सेंधमारी करने का प्रयास किये, लेकिन आवाज सुनकर उन घरों के लोग जग गये, जिससे चोर वहां से भागने लगे. इस दौरान चौथे घर के सामने रखी बाइक वो लेकर फरार हो गये. वारदात के बाद से ही इलाके के लोग डर के साये में हैं. हालांकि कानपुर देहात एसपी अनूप कुमार ने कहा है कि अकबरपुर कोतवाली छानबीन कर रही है. बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जायेगा.