ETV Bharat / state

कानपुर देहात: कपिला पशु आहार फैक्ट्री में पड़ सकता है ताला, जानें क्या है वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कपिला पशु आहार फैक्ट्री को नोटिस जारी किया है. प्रशासन ने नोटिस फैक्ट्री के गेट पर चस्पा कर दिया है.

कपिला पशु आहार फैक्ट्री को जारी किया गया नोटिस
कपिला पशु आहार फैक्ट्री को जारी किया गया नोटिस
author img

By

Published : May 2, 2020, 2:58 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में जिला प्रशासन ने कपिला पशु आहार कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है. कंपनी को सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम तरीकों की कमियों को लेकर नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन ने यह नोटिस उसके गेट पर चस्पा किया है. नोटिस का जवाब अगर नहीं दिया गया तो, पशु आहार फैक्ट्री में ताला लग सकता है और इसके साथ बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जारी किया गया नोटिस
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जारी किया गया नोटिस.

कंपनी को जारी किया गया नोटिस
देश में हुए लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी दुकानें ही खोले जाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कानपुर देहात में फैक्ट्रियों को भी खोला जा रहा है. फैक्ट्री संचालक लॉकडाउन के किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं वह चाहे आटे की मिल हो या फिर साबुन बनाने वाली फैक्ट्रियां. ये कंपनियां सभी नियमों को ताक पर रखते हुए काम कर रही हैं.

जनपद में सैलजर इंटर प्राइजेज, कपिला पशु आहार, हिना फ्लोर मिल इन सभी फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों के पास न मास्क हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो नियम का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जनपद में कुल 110 फक्ट्रियों के संचालन सम्बन्धी अनुमति जिला प्रशासन स्तर से दी गई है.

कानपुर देहात: जनपद में जिला प्रशासन ने कपिला पशु आहार कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है. कंपनी को सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम तरीकों की कमियों को लेकर नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन ने यह नोटिस उसके गेट पर चस्पा किया है. नोटिस का जवाब अगर नहीं दिया गया तो, पशु आहार फैक्ट्री में ताला लग सकता है और इसके साथ बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जारी किया गया नोटिस
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जारी किया गया नोटिस.

कंपनी को जारी किया गया नोटिस
देश में हुए लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी दुकानें ही खोले जाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कानपुर देहात में फैक्ट्रियों को भी खोला जा रहा है. फैक्ट्री संचालक लॉकडाउन के किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं वह चाहे आटे की मिल हो या फिर साबुन बनाने वाली फैक्ट्रियां. ये कंपनियां सभी नियमों को ताक पर रखते हुए काम कर रही हैं.

जनपद में सैलजर इंटर प्राइजेज, कपिला पशु आहार, हिना फ्लोर मिल इन सभी फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों के पास न मास्क हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो नियम का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जनपद में कुल 110 फक्ट्रियों के संचालन सम्बन्धी अनुमति जिला प्रशासन स्तर से दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.